Mahadev Betting App : जाने क्या है महादेव ऐप का बॉलीवुड कनेक्शन!
ईडी के रडार पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी
Mahadev Betting App : आज हर कोई कम मेहनत और छोटे समय में अधिक पैसा कमाने की चाहत रखता है। ऐसे में आये दिन गैम्बलिंग और सट्टेबाजी ऐप्स का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। इन्हीं ऐप्सों में से एक नाम है ‘महादेव सट्टेबाजी ऐप‘। इस ऐप को प्रमोट करने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल (Saurabh Chandrakar and Ravi Uppal) ने कथित तौर पर सट्टेबाजी से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल मशहूर हस्तियों को भुगतान करने के लिए किया। अब दोनों के साथ-साथ कई नामचीन हस्तियां ईडी के रडार पर है। Mahadev App and Bollywood connection
कौन है महादेव सट्टेबाजी ऐप का मालिक (Mahadev Betting App)
आपको बता दें कि महादेव ऑनलाइन बुकिंग ऐप का मालिक सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है। सौरभ के पिता नगर निगम में पंप ऑपरेटर थे। साल 2018 तक छत्तीसगढ़ के भिलाई में सौरभ जूस बेचता था। वह महादेव जूस सेंटर के नाम से एक छोटा सा जूस सेंटर चलाता था। जूस बेचने के दौरान वह तब ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप पर दांव लगाता था। ऑनलाइन सट्टेबाजी में वह करीब 15 लाख रुपए हार गया था। उसका करीबी दोस्त रवि उप्पल भी छोटे=मोटे काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। रवि उप्पल को भी सट्टेबाजी का शौक था। उप्पल भी 10 लाख रुपए से ज्यादा हार चुका था।
Best New Relationship Tips : शादी के बाद प्रेमी का अस्तित्व-एक सपने से ज्यादा नहीं
साल 2020 में Mahadev Betting App लॉन्च किया
जब हारे हुए पैसे लेने के लिए दोनों पर सट्टेबाजी सिंडिकेट दबाव पड़ने लगा तो चंद्राकर और उप्पल साल 2019 में भिलाई से दुबई चले गए। दोनों ने कुछ दिनों तक छोटे.मोटे काम किए। पर कम समय और बिना मेहनत के अधिक पैसे कमाने की ललक दोनों में थी। सट्टेबाजी की दुनिया का ज्ञान दोनों को था कि तो वे भी आ गये इसी लाईन पर इस बार उपभोक्ता बन कर नहीं मालिक बन कर। जी हां, साल 2020 में दोनों ने मिलकर महादेव ऐप लॉन्च किया और फिर धीरे.धीरे ऑनलाइन सट्टेबाजी बाजार में बड़ा नाम बन गए।
Health Tips : जानें आखिर क्यों होती हैं डायबिटीज, डिप्रेशन जैसी बीमारियां
Mahadev Betting App पर कैसे होता था गोरखधंधा
आपको बता दें कि महादेव ऐप गेम की शुरुआत पर 500 रुपयों से होती है। यूजर को साजिश के मुताबिक ये लोग पहले गेमिंग की लत लगाते। यूजर अगर छोटे गेम में हार रहा हो तो भी उसे जिताया जाता। जीताने के बाद यूजर के खाते में छोटी रकम ट्रांसफर की जाती। और यूजर को छोटी.छोटी जीत से गेमिंग की लत लग जाती। ये गिरोह गेमिंग की लत लगते ही अपना काम शुरू कर देता है। यूजर को हराने का काम शुरू कर दिया जाता। यूजर बड़ी जीत के लिए बड़े दांव लगाता लेकिन इनका गिरोह पहले से गेम सेट कर उसे हरा देता। दुनियाभर में आज इनके 2 हजार केंद्र थे। जहां दो से तीन व्यक्ति कमीशन के लिए अपने केंद्र चलाते है। इस सट्टेबाजी एप का टर्नओवर करीब 20000 करोड़ रुपये बताया जाता है।
Relationship Tips : लड़कियां किशोरावस्था में कदम रखते ही प्रेम क्यों करने लगती हैं?
शादी को लेकर चर्चा में Mahadev Betting App का मालिक
यह गोरखधंधा यूंहि चलता रहता अगर महादेव ऐप का मालिक सौरभ चंद्राकर हाल ही में अपनी शादी को लेकर चर्चा में न आता। बताया जा रहा है कि सौरभ चंद्राकर ने दुबई में आयोजित अपनी शादी में पानी की तरह पैसा बहाया। बॉलीवुड के कई सेलेब इसमें शामिल हुए थे। सौरभ की शादी में करीब 200 करोड़ से ज्यादा का खर्च का अनुमान है। जब इस आलीशान शादी का वीडियो भारतीय एजेंसियों के हाथ लगा तो जांच-पड़ताल के बाद मामला खुलता चला गया। शादी में परफॉर्म करने के लिए गए सभी सेलेब्स और आये मेहमान अब ईडी के निशाने पर हैं।
Mahadev Betting App मालिक ने शादी में खर्च किए 200 करोड़ रुपये
Mahadev App and Bollywood connection : ईडी का कहना है कि शादी में खर्च किए गए 200 करोड़ रुपये में से 100 करोड़ रुपये मलाड स्थित कंपनी को गए और यह सब नकद में भुगतान किया गया था। ईडी ने अपने 15 सितंबर के बयान में कहा था फरवरी 2023 में, Mahadev App का मालिक सौरभ चंद्राकर ने आरएके, यूएई में शादी की और इस विवाह समारोह के लिए महादेव ऐप के प्रमोटरों ने लगभग 200 करोड़ रुपये नकद खर्च किए। एजेंसी ने कहा परिवार के सदस्यों को नागपुर से संयुक्त अरब अमीरात तक ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए गए थे। शादी में परफॉर्म करने के लिए मशहूर हस्तियों को काम पर रखा गया था। वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर आदि को मुंबई से काम पर रखा गया था और नकद भुगतान करने के लिए हवाला चैनलों का इस्तेमाल किया गया था।
Relationship Tips : आखिर क्यों खोता जा रहा है सच्चा प्यार
Mahadev App and Bollywood connection
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कॉमेडियन कपिल शर्मा, बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और हुमा कुरेशी के साथ-साथ टेलीविजन स्टार हिना खान कोबुलाया है। केंद्रीय एजेंसी द्वारा अभिनेता रणबीर कपूर को बुलाने करने के एक दिन बाद उन्हें समन जारी किया गया और 6 अक्टूबर को ईडी के सामने पेश होने का निर्देश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में 17 से ज्यादा बॉलीवुड सितारे जांच के घेरे में हैं। जिन 17 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम आए हैं, वे है रणबीर कपूर, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक, अली असगर, विशाल ददलानी, पुलिकत सम्राट, नेहा कक्कड़, एली अवराम, भारती सिंह, सनी लियोनी, भाग्यश्री, आतिफ असलम, टाइगर श्रॉफ, राहत फतेह अली खान और कृति खरंबदा।
417 करोड़ की संपत्ति जब्त (Mahadev Betting App)
यह मामला जब संज्ञान में आया तो ईडी ने महादेव गेमिंग ऐप के कोलकाता, भोपाल और मुंबई स्थित कई ठिकानों पर छापा मारा और 417 करोड़ की संपत्ति जब्त की। ईडी ने इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पूर्व राजनीतिक सलाहकर और दो अन्य अधिकारियों के घर भी छापेमारी की थी। इन पर आरोप था कि राज्य में इस ऐप की अवैध गतिविधियों के संचालन की अनुमति देने के लिए इन्होंने मोटी रकम ली थी।