Speed Dating : आखिर क्यों युवाओं में बढ़ रहा है इसका चलन ?

Speed ​​Dating: Why is its trend increasing among the youth?

Speed Dating : आखिर क्यों युवाओं में बढ़ रहा है इसका चलन ?

Speed Dating : आज की युवा पीढ़ी सब कुछ जल्दी से जल्दी पा लेने की सोच रखती है। उनकी इस सोच ने उनके लाइफ स्टाइल को बदल कर रख दिया है। तेज रफ्तार के इस दौर में नई पीढ़ी के लिए फास्ट केवल एक शाब्दिक अर्थ नहीं बल्कि रोमांच और आकर्षण का केंद्र बन गया है। शायद इसलिए फास्ट लाइफ पार्टनर उनकी अपेक्षाओं की पहली सीढ़ी है।

बदल चुके हैं डेटिंग के मायने

आज एक दूसरे को जानने के लिए सामान्य डेटिंग ही काफी नहीं बल्कि युवा पीढ़ी के लिए डेटिंग के मायने भी बदल चुके हैं। आज की युवा पीढ़ी सिर्फ खुद को बिंदास और बोल्ड दिखाना ही नहीं चाहती बल्कि वह सब कुछ कर के दिखाती है। यही वजह है कि डेटिंग का मूलमंत्र आज सेक्स अनुभव से जुड़ने लगा है। तारीख, समय और स्थानों का दौर चलता है।

Speed Dating का क्रेज

साथ ही डेटिंग रिजल्ट के लिए भी कोई लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता। क्योंकि यह स्पीड डेटिंग है। अगर मिलाप नहीं हो पाया तो बिना दिल के टूटे किसी और के साथ डेटिंग का निमंत्रण फिट कर लिया जाता है। यह बात अलग है कि स्पीड डेटिंग के अलग−अलग सदंर्भ हैं। आज के टीनएजर्स की नजर में गार्डन में बैठना, फिल्में देखना, बाजारों में चहलकदमी और रेस्तरां में एक कोल्ड डि्रंक में 2 स्ट्रॉ कॉल कर बैठे रहना अब पुराने पड़ चुके शगल हैं।

Speed Dating : आखिर क्यों युवाओं में बढ़ रहा है इसका चलन ?
Speed ​​Dating: Why is its trend increasing among the youth?

काले ग्लास चढ़ाए कार डेटिंग का हॉट स्पॉट

आज पब्स बार−डिस्को और फार्म हाउस के अलावा काले ग्लास चढ़ाए कार डेटिंग का हॉट स्पॉट हैं। जहां एक पेयर को पहली ही मुलाकात में गलबहियां डालने में कोई एतराज नहीं है। हालांकि उसका प्रतिशत कम है। साथ ही ऐसे लोगों का प्रतिशत भी कम है जो डेटिंग की अपेक्षाओं पर खरे उतरे पार्टनर को आगे चलकर लाइफ पार्टनर बना लेते हैं। इन सारे पहलुओं में खास बात ये है कि लड़कियां−लड़कों से इस मामले में ज्यादा तेज और धुरंधर साबित हो रही हैं।

लड़कियां में नहीं होती लाजवंती की छवि

आज की लड़कियां खुद को लाजवंती की छवि में पेश नहीं करतीं बल्कि आगे चलकर पहल करने और डेट देने का काम करती हैं। इसके लिए उसके पास नए औजार के तौर पर मोबाइल है। जिससे प्रोपोजल और डेट का निमंत्रण बिना किसी हिचक के भेजती हैं। यह जानकर आश्चर्य होगा कि 74.2 प्रतिशत युवक अपनी पसंद की युवतियों से शादी नहीं कर पाते हैं। क्योंकि जब तक वे अपने प्यार का इजहार करें उससे पहले 75 प्रतिशत युवतियां किसी और को इजहार कर चुकी होती हैं।

भारत में स्पीड डेटिंग का बढ़ता ट्रेंड
भारत में स्पीड डेटिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है, खासकर बड़े शहरों में। बदलती सोच और आधुनिक जीवनशैली के चलते, युवा अब पारंपरिक अरेंज मैरिज के बजाय नए तरीकों को अपनाने लगे हैं। दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर और पुणे जैसे शहरों में कई आयोजक नियमित रूप से स्पीड डेटिंग इवेंट्स का आयोजन कर रहे हैं। सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स की बढ़ती लोकप्रियता के कारण, स्पीड डेटिंग को एक नए प्लेटफार्म के रूप में देखा जा रहा है। लोग इसे सिर्फ मनोरंजन या दोस्त बनाने के तरीके के रूप में नहीं, बल्कि संभावित जीवनसाथी खोजने के एक मौके के रूप में भी देख रहे हैं।

प्यार और डेट दोनों रफ्तार पकड़ चुकी हैं। आज की मॉडर्न युवतियों का पसंदीदा शब्द पहले मैं है। जबकि लड़कियों की तुलना में लड़कों में प्रेम का इजहार करने में थोड़ी हिचक महसूस होने लगी है। मनोवैज्ञानिक तथ्य यह है कि लड़कियां पहले की अपेक्षा काफी बोल्ड हुई हैं। उन्हें बेबाक तौर पर अपनी पसंद और नापसंद कहने में कोई शर्म और संकोच नहीं।

आज जमाना Speed Dating का है

लड़कियों की बोल्डनेस से लड़कों को झेंपना न पड़ जाए इसलिए प्रपोज करने से पहले वे अच्छी तैयारी कर लेते हैं। आखिर ये सब हो भी क्यों न क्योंकि आज जमाना स्पीड डेटिंग का जो है। मिलो बैठो और किस्मत साथ दे तो 3 मिनट के अंदर ही
अपनी पसंद का लाइफ पार्टनर चुनो। डेटिंग का यह नया फंडा युवक−युवतियों को काफी आकर्षित कर रहा है।

Speed Dating में कोई शर्त नहीं होती

सामान्य डेटिंग से अलग−थलग यह अनूठी डेटिंग है। जिसमें कोई शर्त नहीं होती। 30 की संख्या में युवक−युवतियां किसी पब, हॉल और रेस्तरां में मिलते हैं। हर जोड़े को एक दूसरे के लिए केवल 3 मिनट का टाइम मिलता है। टाइम ओवर होते ही अलार्म बज उठता है और फिर उन्हें अगली 3 मिनट की डेट लेनी पड़ती है।

आज Speed Dating का मतलब तीन मिनट की डेट

इसी तीन मिनट की डेट में विचार, राय और रूचि को जानना शामिल है। अगर दोनों को मेल होगा तो चट मंगनी पट विवाह। स्पीड डेटिंग को लेकर युवा वर्ग में काफी क्रेज है। इसकी लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह है कि यह युवक−युवतियों के जात−बिरादरी के अंदर होती है। जिसमें ज्यादतर अभिभावकों को भी आपत्ति नहीं होती है।

Read Also-Personality Development Tips : कैसे बनाएं अपने व्यक्तित्व को आकर्षक, जानें

Speed Dating की शुरुआत कब हुई थी

दरअसल, 2025 में ट्रेंड में आया स्पीड डेटिंग एक पुरानी परंपरा है। 1990 में यहूदी समुदाय में स्पीड डेटिंग का चलन शुरू हुआ था। इस प्रक्रिया में एक ही समारोह में कई लड़के-लड़की शामिल होते थे, और हर किसी के साथ कुछ मिनट बात करने के बाद यह तय करते थे कि किसके साथ दोबारा मिलना है या नहीं। यह तय करना भी शामिल था कि क्या उन्हें अपने रिश्ते को आगे बढ़ाकर शादी करनी है या नहीं। भले ही स्पीड डेटिंग का मकसद शादी हो, लेकिन यह युवाओं के बीच झटपट डेटिंग का एक लोकप्रिय तरीका बन गया है।

Speed Dating के तरीके

  1. पारंपरिक स्पीड डेटिंग – इसमें आप आमने-सामने मिलकर बातचीत करते हैं।
  2. ऑनलाइन स्पीड डेटिंग – यहाँ आप वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर बातचीत कर सकते हैं।
  3. थीम आधारित स्पीड डेटिंग – यह किसी खास विषय या रुचि के आधार पर होती है।

Speed Dating में इन बातों का रखें ध्यान

  • स्पीड डेटिंग में आपके फ्यूचर पार्टनर का मिलना काफी हद तक सामने वाले इंसान के रिस्पॉन्स पर निर्भर करता है।
  • मल्टीपल चॉइस और समय की कमी के चलते, किसी व्यक्ति के साथ कनेक्शन बन पाना हमेशा संभव नहीं होता।
  • 3-8 मिनट की मुलाकात में हम किसी को सिर्फ उनके लुक्स और कपड़ों के आधार पर जज कर लेते हैं, जिससे हम उन्हें सही से पहचान नहीं पाते।
  • इस तरह की डेटिंग में अक्सर कंपैटिबिलिटी और इमोशनल कनेक्शन नहीं बन पाता।
  • अगर आप लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप की तलाश में हैं, तो उस व्यक्ति के साथ ज्यादा समय बिताना बेहद जरूरी है, तभी आप उन्हें सही से जान पाएंगे।

Read Also- Best Love Tips : प्यार पाने के लिए प्यार करें

Speed Dating डेटिंग के फायदे

  1. समय की बचत – कम समय में कई लोगों से मिलकर जानने का मौका मिलता है।
  2. आत्मविश्वास बढ़ाना – नए लोगों से बातचीत करने का यह एक बेहतरीन अवसर है।
  3. समान विचारधारा वाले लोगों से मिलना – आपकी रुचियों के अनुसार साथी खोजने का मौका।

Read Also-Girlfriend Boyfriend Feeling: गर्लफ्रेंड की भावनाओं की करो कद्र

Speed Dating के नुकसान

  • सतही बातचीत – गहरी समझ बनाने का समय बहुत कम होता है।
  • समय की सीमा – हर बातचीत कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाती है।
  • वास्तविकता से मेल नहीं खाना – पहली मुलाकात में सब कुछ स्पष्ट नहीं हो पाता।

डिस्क्लेमर: इस लेख में जो भी दावे किए गए हैं, वे इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी पर आधारित हैं। हम इनकी सत्यता और सटीकता की कोई जिम्मेदारी नहीं लेते है।

Click Here : Join WhatsApp Group | Like Facebook Page

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button