Girlfriend Boyfriend Feeling: गर्लफ्रेंड की भावनाओं की करो कद्र

Respect your girlfriend's feelings

Girlfriend Boyfriend Feeling: Respect your girlfriend's feelings
Girlfriend Boyfriend Feeling: Respect your girlfriend’s feelings

Girlfriend Boyfriend Feeling: आज के समय में लड़के और लड़कियों के बीच दोस्ती आम बात है। अगर किसी लड़के की कोई गर्लफ्रेंड नहीं होती है तो उसे दोस्तों के बीच बेवकूफ ही समझा जाता है। जबकि कई लड़के ऐसे होते हैं जो गर्लफ्रेंड होने के बावजूद उनकी भावनाओं की कद्र नहीं करते। गर्लफ्रेंड क्या चाहती है, क्या नहीं, इस बात को लड़के आमतौर पर बहुत हल्के ढंग से लेते हैं। लेकिन यह सचमुच एक बहुत ही संवदेनशील मुद्दा है। आप जीवन में इन बातों को उतार कर हमेशा अपनी गर्लफ्रेंड को न सिर्फ खुश रख सकते हैं बल्कि बदले में ढेर सारी खुशियां भी पा सकते हैं।

विनम्रता से बात करें

इस बात का ख्याल रखें कि जब भी आप गर्लफ्रेंड से बाते करें तो उस समय थोड़ी विनम्रता और थोड़ा धीरज बहुत जरूरी होता है। क्योंकि लड़कों की अपेक्षा लड़कियां भावुक होती हैं। लिहाजा बात करते समय सोच-समझ कर ही बोलें। पता नहीं कब छोटा मजाक बड़ी बात बन जाए। इसके लिए जरूरी है उसके छोटे-भाई, बहन से दोस्ती करें और उससे उसके पसंद और नापसंद को जानें। इसके अलावा उसकी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने अपनी गर्लफ्रेंड के दिल में अच्छी जगह बना सकते हैं।

Love Relationship : रिश्तों के बीच हो बॉन्डिंग

अच्छे कामों की प्रशंसा करें

हर लड़की अपने करीबी और दोस्तों से अच्छे कामों की प्रशंसा सुनना चाहती है। इसलिए जब भी आपको मौका मिलने पर उसकी तारीफ में दो शब्द जरूर कहें। आपकी यह अदा उसे आपके करीब लाएगी। ऐसे तो ये मानव का स्वभाव होता है कि वह दूसरे से अपनी बातें मनवाना चाहता है। लेकिन लड़कियों की ज्यादा से ज्यादा बातें मानने की कोशिश करें। अगर उसकी बातें मानने लायक नहीं हों तो उसे प्यार और नरमी से समझाएं।

Girlfriend Boyfriend Feeling: इज्जत दें

ऐसा कहा जाता है कि लड़कियां लड़कों की अपेक्षा पांच गुणा ज्यादा समझदार होती हैं। वह लड़कों की छोटी से छोटी हरकत पर नजर रखती हैं। सिर्फ गर्लफ्रेंड ही नहीं सामान्य लड़कियों के लिए भी लड़के के तौर तरीकों का बड़ा महत्व होता है। इसलिए उसे इज्जत देने में कोई कसर नहीं छोड़ें। अगर आप उसके साथ रेस्तरा जा रहे हैं तो दरवाजा खोलने से लेकर बिल चुकाने तक पर ध्यान रखें। क्योंकि यही केयरिंग व्यवहार उसे आप से जोड़े रखेगा। इस बात का भी खास ख्याल रखें कि उसके सामने कभी अपनी परेशानियों का पिटारा नहीं खोलें। साथ ही एक अच्छा दोस्त होने का उसे एहसास तो कराएं लेकिन ओवर एक्टिंग नहीं करें तो अच्छा है। क्योंकि समझे जाने पर खराब इम्प्रैशन ही पड़ेगा।

Girlfriend Boyfriend Feeling: Respect your girlfriend's feelings
Girlfriend Boyfriend Feeling: Respect your girlfriend’s feelings

Love Relationship Tips : शादी के बाद प्रेमी का अस्तित्व आखिर क्यों?

हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखें (Girlfriend Boyfriend Feeling)

हर लड़की यही इच्छा होती है कि उसका बॉयफ्रेंड उसकी हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखें। उसकी हर बात को गंभीरता से सुने और भूलकर भी कभी किसी मुद्दे का तमाशा नहीं बनाए। क्योंकि आमतौर पर लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड से ज्यादा से ज्यादा मदद और खुशी पाने की चाहत रखती हैं। इसके साथ ही वह हमेशा यह जानना चाहती हैं कि उसका बॉयफ्रेंड उसे कितना पसंद करता है। इसलिए जिस दिन उससे नहीं मिलें एक बार फोन जरूर करें। अगर आप किसी कारण शहर से बाहर हैं तो प्यार और चाहत जताने का यह बेहतर मौका है। उसे फोन कर उससे दूर होने का दुख जताएं और महसूस कराएं कि आप वहां भी उसे नहीं भूले हैं।

Girlfriend Boyfriend Feeling: उपहार देना नहीं भूलें

अक्सर लड़कियां श्रृंगार प्रसाधन की कायल होती हैं। खासकर परफ्यूम की। इसलिए किसी भी खास मौके पर उसे उपहार के साथ परफ्यूम देना नहीं भूलें। सुंदर उपहार उसे और आपके करीब लाएगा। यदि उपहार के साथ हर बार कोई अच्छा परफ्यूम दे सकें तो ये और अच्छी बात है। अगर आप इन बातों पर अमल करते हैं तो निश्चित ही गर्लफ्रेंड के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे।

Click Here : Join WhatsApp Group | Like Facebook Page

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism
Back to top button