Love Relationship Tips : शादी के बाद प्रेमी का अस्तित्व आखिर क्यों?

पुराने प्रेमी की याद को निकाले के 4 आसान तरीके

Love Relationship Tips: Why does the lover exist after marriage?
Love Relationship Tips: Why does the lover exist after marriage?

Love Relationship Tips : यह बात बिल्कुल सत्य है कि एक प्रेमी-प्रेमीका हमेशा उसी के साथ जीवन बिताने के बारे में सोचता है जिससे वह प्यार करता है या करती है। वैसे देखा जाए तो हर लवर कपल प्यार के रिश्ते को निभाने की कोशिश करता है पर कई बार सामाजिक व अन्य काराणों से यह संभव नहीं हो पाता।

प्यार में रिश्ते को आगे बढ़ाना कपल्स के हाथ में होता है। अगर प्यार के रिलेशनशिप में एक बेहतर समझदारी और ईमानदारी जैसी चीजें न होंए तो ऐसे रिश्ते या तो अपने आप खत्म हो जाते हैं या करना पड़ता है। इस स्थिति में कई लोग शादी-विवाह के बंधन में बंध आगे तो बढ़ जाते हैंए लेकिन अपने एक्स पार्टनर को भूला पाना उनके लिए संभव नहीं पाता।

वैसे देखा जाए तो शादी के बाद भी अगर आप अपने पुराने प्रेमी की यादों से घिरे रहते हैं, तो यह आपके और नए रिश्ते के कोई अच्छी बात नहीं है। आप अपने जिंदगी की शुरुआत किसी और के साथ कर चुके हैंए ऐसे में आपको अपने एक्स की यादों से पूरी तरह निकलकर अपने वर्तमान को स्वीकार करना होता है।

एक महाशय जिन्हें सरकारी उच्च पद प्राप्त है, शरीर संरचना और चेहरे मोहरे से एकदम गये बीते हैं। उनकी शादी एक सौंदर्य संपन्न नवयौवना से हुई। वह अपने पति के कुरूप चेहरे और अपने सहपाठी रमेश की स्वस्थ सदैव मुस्कराती हुई मुखाकृति की तुलना करने लगी। एक सबसे खूबसूरत तथा तो दूसरों सबसे बदसूरत। रमेश सूरज था तो उसका पति एक दीप, मगर इसी रोशनी में ही तो उसे अपनी जिन्दगी के अंधेरे रास्तों से गुजरना था।

Love Relationship Tips: Why does the lover exist after marriage?
Love Relationship Tips: Why does the lover exist after marriage?

वह पति से कन्नी काटने लगी। उसका प्रेमी उसे बराबर मिलने आता था। एक दिन उसके पति ने उन्हें संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। रमेश तो मौका पाते ही आजाद पंछी के मानिंद उड़ गया मगर पत्नी का नंग धड़ंग जिस्म बिस्तर में परकटे परिन्दे की तरह तड़फने लगा।

आवेश में वे उसे किचन तक घसीट ले गये और 5 लिटर मिट्टी का तेल उड़ेल दिया। उन्हें आजीवन कारावास हो गया। दूसरे दिन अखबारों में खबर छपी ‘दहेज की अग्नि में एक और अबला जली।‘ उसका प्रेमी आज भी उसी शहर में अच्छे वेतन के साथ मौज की जिंदगी जी रहा है।

Relationship Tips : आखिर क्यों खोता जा रहा है सच्चा प्यार

इण्टर कालेज में एक हिन्दी के टीचर थे। वे बड़े यत्न और स्नेह से अपनी घरवाली को खुश रखने का प्रयास करते थे। सुहाग सेज पर ही उन्होंने उसके सौंदर्य पर कविता लिख डाली। वे अक्सर उसे कवितायें सुनाते मगर वह जरा भी रूचि नहीं लेती। किसी भी प्रश्न का सही और सीधा जवाब नहीं देती थी। उनकी समझ में यह स्थिति तब आयी जब अचानक एक दिन उसके बायफ्रेंड का प्रेम पत्र उनके हाथ पड़ा। सचमुच क्या गुजरी होगी उनके कवि हृदय पर इस वज्र प्रहारसे।

एक लड़की गरीब घर की थी। लालचवश उसके माता पिता ने उसकी शादी एक अमीर लड़के से कर दी। उसका बेरोजगार प्रेमी बौखला गया और उसने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने दो लाख की मांग की। लड़की ने पति के सम्मुख यह राज खोलते हुये कहा, ’आप मुझे स्वीकार करें या नहीं लेकिन आपकी दौलत की फिजूल बर्बादी नहीं करूंगी। पति ने उसे सीने से लगाते हुय आश्वासन दिया कि तुम्हारा कोई बाल बांका नहीं करेगा। मैं सदैव तुम्हारे साथ हूूं।

ब्लैकमेल और पति का साथ (Love Relationship Tips)

एक लड़की गरीब घर की थी। लालचवश उसके माता पिता ने उसकी शादी एक अमीर लड़के से कर दी। उसका बेरोजगार प्रेमी बौखला गया और उसने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने दो लाख की मांग की। लड़की ने पति के सम्मुख यह राज खोलते हुये कहा, ’आप मुझे स्वीकार करें या नहीं लेकिन आपकी दौलत की फिजूल बर्बादी नहीं करूंगी। पति ने उसे सीने से लगाते हुय आश्वासन दिया कि तुम्हारा कोई बाल बांका नहीं करेगा। मैं सदैव तुम्हारे साथ हूूं।

यहां पत्नी ने बड़ी समझदारी का परिचय दिया। उसमें भी कहीं ज्यादा बुद्धिमानी दिखाई उसके पति ने। नहीं तो घर की दौलत भी जाती, पत्नी परेशान रहती और पता चलने पर पति-पत्नी के बीच गहरी खाई बन जाती। फिर बदनामी के चर्चे होते। अतीत मरी लाश की तरह निर्जीव होता है जिसे कंधे पर लादे फिरना हमारी सबसे बड़ी कमजोरी होती है।

Love Relationship : रिश्तों के बीच हो बॉन्डिंग

लड़कपन का चर्मोत्कर्ष (Love Relationship Tips)

किशोर हृदयों की कोमल और उन्मुक्त भावनायें होती हैं। वे सच्चाइयों की कड़वी चोट और यथार्थ की कठोर भूमि से कोसों दूर होती है। लड़कपन का चर्मोत्कर्ष ही जवानी होती है। बहकी बहकी चंचल, मतवाली तथा अबोधतापूर्ण हरकतें, एक दूसरे की शरीर संरचना चेहरे के रंग-रूप को देखकर ही समर्पित हो जाते हैं।

शादी से पूर्व प्रेमी-प्रेमीका का मिलन अवैध (Love Relationship Tips)

हिन्दुस्तानी परंपरा के अनुसार शादी से पूर्व प्रेमी-प्रेमीका का मिलन अवैध करार दिया जाता है सो ये मौके बेमौके मिलते हैं। मिलन की इस बेला में दोनों बड़ी शालीनता से पेश होते हैं। शादी के बाद लड़की को अपने पति में वह बात नहीं दिखाई देती जो उसके पे्रमी में होती है क्योंकि अभी तक तो वह अपने प्रेमी का एक ही पक्ष देख पाती होती है तो वह अपने पति से नफरत करती है। अपने पति की इच्छाओं, आदतों का जरा भी ख्याल नहीं करती है।

Love Relationship Tips : शादी के बाद प्रेमी का अस्तित्व आखिर क्यों?
Love Relationship Tips

पति की प्यार भरी बातों में दिलचस्पी नहीं (Love Relationship Tips)

दफ्तर के कामों से थका पति जब अपने चैखट पर आता है तो वह पत्नी की मुस्कराहट के लिये तरसता है मगर वह खोई रहती है और पति की प्यार भरी बातों में दिलचस्पी नहीं लेती। फिल्में या कहीं घूमने की बात होती है तो सर दर्द का बहाना करती है।

Family Relationship Tips: क्या सही है सास विहीन परिवार की तलाश ?

शादी से पूर्व के प्रेमी की याद (Love Relationship Tips)

औरत किसी मर्द की उजड़ी और उदास जिंदगी में बहार बनकर आती है। सुनसान और मनहूस बीरानगी में मधुर हंसी की खिलखिलाहट, कर्णप्रिय चूड़ियों की झंकार एक नये सिरे से नई जिंदगी जीने का सबक देती है। शादी से पूर्व के प्रेमी की याद अपने दिलों में न पालिये। उसे छोड़ दें बचपन के खिलौनों की तरह या मीठे सपने की तरह।

पुराने प्रेमी की याद को निकाले के 4 आसान तरीके

​1. पार्टनर के साथ एडवेंचर ट्रिप (Relationship Tips)

पुराने प्रेमी की यादों से बाहर निकलने का सबसे आसान तरीका है अपने पति या वर्तमान पार्टनर के साथ किसी एडवेंचर ट्रिप पर जाएं और ज्यादा से ज्यादा उसके साथ समय बिताने की कोशिश करें। अगर आपका पार्टनर आपको ज्यादा समय न दे पा रहा होए तो उन्हें यह बताएं कि आप उनके साथ समय बिताना चाहते हैं।

Relationship Tips : पति-पत्नी संबंध, कद्र करें एक दूसरे की भावनाओं की

2. भावनाओं को दबाएं नहीं व्यक्त करें (Relationship Tips)

ऐसा अक्सर होता होगा कि आप आपने पूराने प्रेमी की यादों में किसी न किसी बात को लेकर घिर जाते होंगे और ऐसे में आप चाहकर भी इसे किसी से शेयर नहीं कर सकते। ऐसी बातों को अपने मन में नहीं रखना चाहिए। आपको अपनी भावनाओं को कहीं लिख देना चाहिए या फिर आईने के सामने खुद से बात करते हुए सारी बातों को बोल देना चाहिए। ऐसा करने से आपके अंदर की बातें बाहर आ जाती है। यकिन मानिए उसके बाद आप बहुत ही आजाद महसूस करने लगेंगे।

Love Relationship Tips: Why does the lover exist after marriage?
Love Relationship Tips: Why does the lover exist after marriage?

​3. क्यों खत्म हुआ था रिश्ता (Relationship Tips)

इस बात को बिल्कुल न भूलें कि पूर्व लवर से आपका रिश्ता क्यों खत्म हुआ था। ऐसी कोई तो वजह रही होगी जिस कारण आप दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था। प्यार के बाद कोई भी कपल खुशी मन से ब्रेकअप नहीं करताए मगर जब स्थिति बद से बद्तर हो जाती है तब ही इस तरह से फैसले लिए जाते हैं। ऐसे में आप खुद को समझाएं कि जिस शख्स के बारे में आप बार.बार सोच रहे हैंए उनके साथ रिश्ते का कोई भविष्य नहीं था इसलिए ही आप आज साथ नहीं हैं।

Relationship Tips : आखिर क्यों खोता जा रहा है सच्चा प्यार

4. ​अपनी पसंदीदा हॉबी पर दें ध्यान (Relationship Tips)

जब भी आप अपने पूर्व लवर को मिस करें, तो वहां से ध्यान हटाने के लिए अपनी किसी संदीदा हॉबी पर ध्यान दें। आपको जो भी करना अच्छा लगता होए जैसे पेंटिंग, डांसिंग, सिंगिंग, शॉपिंग या कुकिंग, ऐसी किसी भी चीज पर आप ध्यान लगा सकते हैं। पुराने लवर की याद आपको तब ज्यादा आ सकती हैए जब आप हर वक्त फ्री रह रहे होंए ऐसे में खुद को बिजी रखने का प्रयास करें।

Join Us on Whats-app

Related Articles

Back to top button
praktijkherstel.nl, | visit this page, |visit this page, | Daftar Unibet99 Slot Sekarang , | bus charter Singapore