Best Love Tips : प्यार पाने के लिए प्यार करें

Best Love Tips : प्यार पाने के लिए प्यार करें

Best Love Tips : प्यार पाने के लिए आवश्यक है कि प्यार किया जाए। कौन है भला जो प्यार नहीं पाना चाहता और मिलने पर बदले में प्रेम का उत्तर प्रेम से न दे। प्यार तो पशु-पक्षी तक भी पाना चाहते हैं और बदले में प्यार देते भी हैं। घर में पाले हुए किसी पशु-पक्षी का अपने प्रति व्यवहार देखिए कि किस प्रकार वह आप से प्यार पाने को उत्सुक रहता है और जब उससे प्यार किया जाता है तो वह किस प्रकार प्रसन्नता से विभोर सा हो जाता है।

प्यार पाने को उत्सुकता (Eager to Find Love)

यही हाल हमारा भी है। हमारे घर-परिवार का हर सदस्य हम से प्यार पाने को उत्सुक रहता है। आप उनसे प्यार कीजिए और प्रति उत्तर में प्यार पाइए। आपने देखा होगा कि किसी भी बच्चे को जिससे आप बहुत प्यार करते हैं, वह अन्य किसी के पास जाने की अपेक्षा आप के पास आने को अधिक लालायित रहता है। आपसे वह सर्वाधिक प्यार करता है।

हमारे पड़ोस में राम कुमार जी रहते हैं। उनके तीन बच्चे हैं। वे उन बच्चों से इतना अधिक प्यार करते हैं कि बच्चों के लिए उनके बिना एक दिन के लिए भी रह पाना कठिन हो जाता है। यहां तक कि सबसे छोटा बच्चा जिसकी आयु एक साल की है, तुतलाते स्वर में उनकी ही रट लगाए रहता है।

ठीक इसके विपरीत व्यवहार उनका अपनी पत्नी से है। अक्सर उनकी शिकायत रहती है कि उनकी पत्नी उनसे बहुत ठंडा व्यवहार करती है किंतु इसके लिए वह यह नहीं सोच पाते कि अपनी पत्नी के ठंडे व्यवहार का कारण भी वहीं हैं।

Best Love Tips: Love to be loved

पत्नी से अपने प्यार का इजहार (Best Love Tips)

हालांकि वह अपनी पत्नी से प्यार भी करते हैं, उसकी हर आवश्यकता का पूरा-पूरा ध्यान भी रखते हैं किन्तु उनका अपनी पत्नी के प्रति यह सारा व्यवहार दायित्व पूर्ण सा रहता है। वह कभी अपनी पत्नी से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते। इस पर आप स्वयं ही सोचिए कि उनकी पत्नी उनसे कैसे अपने प्यार का इजहार कर पाएगी जबकि पत्नी हमेशा इस मामले में पति से ही पहल की अपेक्षा रखती है।

आदर्श दंपति की श्रेणी (Best Love Tips)

इसके विपरीत आलोक साहब बहुत प्यार से अपनी पत्नी को बुलाते हैं। अक्सर अपनी पत्नी का नाम प्यार से लेकर कहते हैं कि मैं तुम्हें बहुत ही प्यार करता हूं। तुम्हारे बिना एक पल भी जी पाना मेरे लिए संभव नहीं। प्रति उत्तर में उनकी पत्नी भी उन्हें भरपूर प्यार देती है। उनका गृहस्थ जीवन इतना खुशहाल तथा प्यार से सरोबार है कि उन्हें आदर्श दंपति की श्रेणी में रखा जा सकता है।

Read Also- Love Relationship : रिश्तों के बीच हो बॉन्डिंग

प्यार के बदले भरपूर प्यार (Best Love Tips)

अब भला अपनी पत्नी से प्यार जताने अथवा प्यार करने में आलोक साहब का क्या जाता है। कुछ भी नहीं। बदले में उन्हें अपनी पत्नी का भरपूर प्रेम मिलता है किन्तु अरूणिम जी अपनी पत्नी से प्यार करते हुए भी ऐसा प्रकट नहीं कर पाते। अतः उन्हें उनकी पत्नी का व्यवहार अपने प्रति नितान्त व्यवहारिक सा प्रतीत होता है जबकि अपने बच्चों से वह भरपूर प्यार करते हैं और उनसे भरपूर प्यार पाते भी हैं।

एक दूसरे पर विश्वास (Trust)

किसी से भी भरपूर प्यार पाने के लिए यह आवश्यक नहीं है कि उससे भरपूर प्यार किया ही जाए बल्कि आवश्यक है कि उससे अपना भरपूर प्यार जताया भी जाए। आपने देखा होगा कि प्रेमी या प्रेमिका में किसी एक के दूसरे को केवल चाहने से ही बात नहीं बनती बल्कि बात तब बनती है जब उनका एक-दूसरे के प्रति अपना भरपूर प्यार जताया जाता है तथा अपने प्यार का एक दूसरे को विश्वास दिलाया जाता है।

Best Love Tips: Love to be loved

सभी से प्यार

यही बात सफल दांपत्य जीवन के लिए भी आवश्यक है। इसके लिए पति-पत्नी का एक दूसरे के प्रति तथा परिवार के प्रत्येक सदस्य का एक दूसरे के प्रति भरपूर प्यार प्रकट करना आवश्यक है। यदि परिवार का प्रत्येक सदस्य एक दूसरे से भरपूर प्यार पाना चाहता है तो उसे सभी से प्यार करना भी चाहिए।

Read Also-Love Relationship Tips : शादी के बाद प्रेमी का अस्तित्व आखिर क्यों?

प्यार करना भी आना चाहिए

इसी प्रकार हमारे अन्य व्यवहारिक संबंध चाहे वे अपने मित्रों से है , पड़ोसियों से या अपने कार्यालय के आफिसरों आदि से हैं, यदि उन्हें प्रेममय बनाना है तो इसके लिए सर्वप्रथम हमें ही प्रयास करना चाहिए। मित्रों से, सहयोगियों से या अन्य जनों के प्रति अपने व्यवहार को प्रेममयी बनाना चाहिए। उनके प्रति अपने प्यार अथवा हमदर्दी प्रकट करेंगे तो प्रति उत्तर में भी हमें उनसे प्यार या हमदर्दी मिलेगी। इसीलिए यह आवश्यक है कि यदि प्यार पाना है तो हमें प्यार करना भी आना चाहिए।

Join Our WhatsApp Group

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button