Sofia Ansari Viral Video : ‘हाॅट सेंटा’ बनीं सोफिया का वीडियो हुआ वायरल

Video of Sefiya becoming 'Hot Santa' went viral

Sofia Ansari Viral Video
Sofia Ansari Viral Video | Image Source : instagram.com/sofia9__official/

Sofia Ansari Viral Video : सोफिया अंसारी नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। सोशल मीडिया पर सोफिया अपने बोल्ड फोटो और डांस की वजह से छाई रहती है। ऐसे में उसे सोशल मीडिया सेंसेशन कहना गलत नहीं होगा।

इंटरनेट पर सोफिया अंसारी अपने बोल्ड लुक और कातिलाना अदाओं की वजह से छाई रहती हैं। बीते दिनों ऐसा हीं सोफिया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sofia Ansari (@sofia9__official)

इंस्टाग्राम अकाउंट पर Sofia Ansari Viral Video

आप भी देख सकते हैं कि इस वीडियो में सोफिया अंसारी सांता बनीं नजर आ रही हैं। यह वीडिया क्रिसमस से पहले का बताया जा रहा है। सांता के लुक के लिए सोफिया ने काफी छोटे ड्रेस पहन रखे है।

इस वीडियो को सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रखा है। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। सोफिया की हाॅटनेस को देखते हुए कुछ ने कमेंट किया है कि मुझे यही वाला सैंटा चाहिए।

वीडियो पर 140273 लाइक्स

पूरा कमेंट सेक्शन में यूजर्स के दिलचस्प रिएक्शन पढ़ने को मिल रहे है। अभी तक इस वीडियो को 140273 लाइक्स मिल चुके हैं।

Read Also : Love Relationship : रिश्तों के बीच हो बॉन्डिंग

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सोफिया अंसरी ने अपना सेक्सी अंदाज वाला वीडियो फैंस यानि अपने चाहने वालों को दिखाया हो, इनका सोशल अकांउट ऐसी फोटो और वीडियो से भरा पड़ा है।

Join Us on Whats-app | Like Facebook Page

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism
Back to top button