Best New Relationship Tips : शादी के बाद प्रेमी का अस्तित्व-एक सपने से ज्यादा नहीं

Existence of lover after marriage–no more than a dream

Existence of lover after marriage – no more than a dream
Existence of lover after marriage – no more than a dream

एक महाशय जिन्हें सरकारी उच्च पद प्राप्त है, शरीर संरचना और चेहरे मोहरे से एकदम गये बीते हैं। उनकी शादी एक सौंदर्य संपन्न नवयौवना से हुई। वह अपने पति के कुरूप चेहरे और अपने सहपाठी रमेश की स्वस्थ सदैव मुस्कराती हुई मुखाकृति की तुलना करने लगी। एक सबसे खूबसूरत तथा तो दूसरों सबसे बदसूरत। रमेश सूरज था तो उसका पति एक दीप, मगर इसी रोशनी में ही तो उसे अपनी जिन्दगी के अंधेरे रास्तों से गुजरना था।

वह पति से कन्नी काटने लगी। उसका प्रेमी उसे बराबर मिलने आता था। एक दिन उसके पति ने उन्हें संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। रमेश तो मौका पाते ही आजाद पंछी के मानिंद उड़ गया मगर पत्नी का नंग धड़ंग जिस्म बिस्तर में परकटे परिन्दे की तरह तड़फने लगा।

आवेश में वे उसे किचन तक घसीट ले गये और 5 लिटर मिट्टी का तेल उड़ेल दिया। उन्हें आजीवन कारावास हो गया। दूसरे दिन अखबारों में खबर छपी ‘दहेज की अग्नि में एक और अबला जली।‘ उसका प्रेमी आज भी उसी शहर में अच्छे वेतन के साथ मौज की जिंदगी जी रहा है।

इण्टर कालेज में एक हिन्दी के टीचर थे। वे बड़े यत्न और स्नेह से अपनी घरवाली को खुश रखने का प्रयास करते थे। सुहाग सेज पर ही उन्होंने उसके सौंदर्य पर कविता लिख डाली। वे अक्सर उसे कवितायें सुनाते मगर वह जरा भी रूचि नहीं लेती। किसी भी प्रश्न का सही और सीधा जवाब नहीं देती थी। उनकी समझ में यह स्थिति तब आयी जब अचानक एक दिन उसके बायफ्रेंड का प्रेम पत्र उनके हाथ पड़ा। सचमुच क्या गुजरी होगी उनके कवि हृदय पर इस वज्र प्रहारसे।

एक लड़की गरीब घर की थी। लालचवश उसके माता पिता ने उसकी शादी एक अमीर लड़के से कर दी। उसका बेरोजगार प्रेमी बौखला गया और उसने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने दो लाख की मांग की। लड़की ने पति के सम्मुख यह राज खोलते हुये कहा, ’आप मुझे स्वीकार करें या नहीं लेकिन आपकी दौलत की फिजूल बर्बादी नहीं करूंगी। पति ने उसे सीने से लगाते हुय आश्वासन दिया कि तुम्हारा कोई बाल बांका नहीं करेगा। मैं सदैव तुम्हारे साथ हूूं।

यहां पत्नी ने बड़ी समझदारी का परिचय दिया। उसमें भी कहीं ज्यादा बुद्धिमानी दिखाई उसके पति ने। नहीं तो घर की दौलत भी जाती, पत्नी परेशान रहती और पता चलने पर पति-पत्नी के बीच गहरी खाई बन जाती। फिर बदनामी के चर्चे होते। अतीत मरी लाश की तरह निर्जीव होता है जिसे कंधे पर लादे फिरना हमारी सबसे बड़ी कमजोरी होती है।

किशोर हृदयों की कोमल और उन्मुक्त भावनायें होती हैं। वे सच्चाइयों की कड़वी चोट और यथार्थ की कठोर भूमि से कोसों दूर होती है। लड़कपन का चर्मोत्कर्ष ही जवानी होती है। बहकी बहकी चंचल, मतवाली तथा अबोधतापूर्ण हरकतें, एक दूसरे की शरीर संरचना चेहरे के रंग-रूप को देखकर ही समर्पित हो जाते हैं।

Relationship Tips : पति-पत्नी संबंध, कद्र करें एक दूसरे की भावनाओं की

प्रेमी-प्रेमिका का मिलन

हिन्दुस्तानी परंपरा के अनुसार शादी से पूर्व प्रेमी-प्रेमिका का मिलन अवैध करार दिया जाता है सो ये मौके बेमौके मिलते हैं। मिलन की इस बेला में दोनों बड़ी शालीनता से पेश होते हैं। शादी के बाद लड़की को अपने पति में वह बात नहीं दिखाई देती जो उसके प्रेमी में होती है क्योंकि अभी तक तो वह अपने प्रेमी का एक ही पक्ष देख पाती होती है तो वह अपने पति से नफरत करती है। अपने पति की इच्छाओं, आदतों का जरा भी ख्याल नहीं करती है।

पति की प्यार भरी बातों में दिलचस्पी नहीं

दफ्तर के कामों से थका पति जब अपने चैखट पर आता है तो वह पत्नी की मुस्कराहट के लिये तरसता है मगर वह खोई रहती है और पति की प्यार भरी बातों में दिलचस्पी नहीं लेती। फिल्में या कहीं घूमने की बात होती है तो सर दर्द का बहाना करती है। औरत किसी मर्द की उजड़ी और उदास जिंदगी में बहार बनकर आती है। सुनसान और मनहूस बीरानगी में मधुर हंसी की खिलखिलाहट, कर्णप्रिय चूड़ियों की झंकार एक नये सिरे से नई जिंदगी जीने का सबक देती है। शादी से पूर्व के प्रेमी की याद अपने दिलों में न पालिये। उसे छोड़ दें बचपन के खिलौनों की तरह या मीठे सपने की तरह।

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button