Best Advice 2024 : जरूरत पड़े तो बात छुपाना भी पड़ता है

If needed, you have to hide things too

Best Advice 2024 : If needed, you have to hide things
Best Advice 2024 : If needed, you have to hide things

Best Advice : अक्सर कहा जाता है कि महिलाओं के पेट में कोई बात पचती नहीं। महिलाओं को यह बात बुरी भले ही लगे लेकिन देखने में आता है कि काफी हद तक यह बात सही है। अधिकतर महिलाएं किसी भी बात को अपने पेट में पचा नहीं पाती हैं और उन्हें दूसरों को बढ़ा−चढ़ाकर बताने पर ही उन्हें शांति मिलती है। कई बार देखने में यह भी आता है कि कुछ महिलाएं अपना भेद भी पचा नहीं पातीं और उसे भी किसी न किसी को बता ही बैठती हैं जोकि आगे चलकर उनके लिए सिरदर्द साबित होता है।

Best Advice 2024 : गोपनीय बात दूसरों को न बतायें

उत्तेजना और आग्रह की भावना से प्रेरित होकर लोग किसी गोपनीय बात को दूसरों से कह देते हैं और उत्तेजना से उत्पन्न मजे को लोगों में बांटते हैं। एक भेद या सीक्रेट वह बात होती है जिसका बात शुरू करने वाले के अलावा और किसी को नहीं पता होता। जिसने भी आपको अपना कोई भेद बताया है वह आप पर बहुत भरोसा करके बताया होता है। हो सकता है कि उस भेद से उसका ज्यादा संबंध हो इसलिए वह भेद भेद ही रहे तो ठीक रहेगा।

Love Relationship : रिश्तों के बीच हो बॉन्डिंग

यदि आपको कोई अपनी किसी गुप्त बात से अवगत कराता है तो वह आपसे उसका कोई उत्तर या सलाह चाहता होगा। कभी−कभी लोग दूसरों को अपना भेद सिर्फ इसलिए भी बता देते हैं क्योंकि वह उस भेद का बोझ अकेले उठा पाने में स्वयं को असमर्थ पाते हैं। इसलिए नैतिकता के आधार पर किसी को भी किसी का भेद किसी तीसरे व्यक्ति को नहीं बताना चाहिए।

विश्वास को तोड़कर भेद बताना

आप सचमुच किसी के भेद को दूसरों को बताना चाहती हैं तो उसका कोई विशेष कारण आपके पास अवश्य होना चाहिए वरना उसके परिणाम को झेलने के लिए भी आपको तैयार रहना चाहिए। ऐसा करने से आपको शर्मिंदगी या बदनामी भी उठानी पड़ सकती है। कभी−कभी किसी के विश्वास को तोड़कर उसके भेद को अन्य व्यक्ति को बताना आवश्यक भी होता है। ऐसा करना तब जरूरी हो जाता है जब उस भेद को बताने से कोई बड़ी परेशानी टल सकती हो।

Best Relationship : गहरा दर्द दे सकती है अपनों के साथ उदासीनता, जानें कैसे

Best Advice 2024 : If needed, you have to hide things
Best Advice 2024 : If needed, you have to hide things

आसानी से भरोसा करना

आज के दौर में किसी पर भी आसानी से भरोसा करना मुश्किल है। मान लीजिए कि आपने किसी पर विश्वास करके उसे अपना कोई भेद बता दिया और वह मित्र आपको धोखा दे दे और आपका भेद किसी तीसरे को बता दे तो आप क्या करेंगी? सच यह है कि आप कुछ कर ही नहीं पाएंगी। आप उस मित्र से प्यार से उसके ऐसा करने को कारण जानने का प्रयास करें। उससे पूछें कि आखिर ऐसा काम उसने क्यों किया। कारण सुनकर शायद आपको यह प्रतीत हो कि उक्त कारण के चलते आपको अपना भेद किसी को नहीं बताना चाहिए।

Best Advice : अपना भेद किसी को नहीं बताएं

अक्सर लोग किसी गलत इरादे से दूसरों को भेद नहीं बताते लेकिन यदि आपके मित्र ने ऐसा किया है तो आप अब अपने मित्र की असलियत तो पहचान ही गई हैं। अब बेहतर होगा कि भविष्य में अपना भेद किसी को नहीं बताएं क्योंकि जब आपका भेद कई लोगों में कुछ बढ़−चढ़कर पहुंचेगा और आप हंसी की पात्र बनेंगी तो आपको स्वयं को अच्छा नहीं लगेगा।

​Click Here : Join WhatsApp Group | Like Facebook Page

All Image Credit : pexels.com

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button