Urfi Javed New Video : उर्फी का नया बोल्ड आउटफिट देखें

Urfi Javed New Video: See, Urfi's new bold outfit

Urfi Javed New Viral Video and Photo
Image Source : instagram.com/urf7i/

Urfi Javed : सोशल मीडिया पर अगर बोल्डनेस एक्ट्रेस (Boldness Actress on Social Media) की बात की जाय तो वैसे कई नाम सामने आ जाते हैं पर उनमें से एक नाम है उर्फी जावेद। अपने अतरंगी आउटफिट्स के कारण उर्फी काफी चर्चा में रहती है। उनके ड्रेसिंग सेंस और क्रिएटिविटी को लेकर किसी के भी दिमाग का तार हिल जाना आम बात है। अपने इन्हीं कारनामों के चलते उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी (Urfi Javed) समय-समय पर अपने नए अवतार का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर सझाा करती रहती है। उर्फी जावेद ने नए आउटफिट (Urfi Javed new outfits) के साथ अपना एक वीडियो कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज व वीडियो में उर्फी सीप से बना आउटफिट पहनें नजर आ रही हैं। अब उर्फी के इस ड्रेसिंग सेंस को देख लोगों के भी होश उड़ रहे हैं। उर्फी जावेद के लेटेस्ट फोटोज और वीडियो यहां देखे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

Urfi Javed New Dress का वीडियो हुआ Viral

ऊपर उर्फी के इंस्टाग्राम अकाउंट एम्बेड किये गए वीडियो या तस्वीरों में आप देख सकते है कि उन्होंने पिंक ब्रालेट पहना (urfi javed dress) हुआ है। और ब्रालेट सीप से बना हुआ है। उर्फी जावेद ने ब्रालेट के साथ गले में सीप से बना नेकलेस पहना हुआ है। उर्फी तस्वीरों में मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। उर्फी का यह नया वीडियो सोशल मीडिया पर (Urfi Javed’s new video) वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

Urfi Javed के Video पर यूर्जस की प्रतिक्रिया

उर्फी के इस लुक पर यूजर्स उनकी जमकर क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। एक यूर्जस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि मुझे नहीं लगता कि उसे शर्मिंदा करने की कोई जरूरत हैए खासकर इस मामले में वह एक प्रभावशाली व्यक्ति और मॉडल है, वह यह पोस्ट कर सकती है….! वहीं एक दूसरे यूजर्स ने कमेंट किया है कि सभी से निवेदन है कि इसके खाते में 11 रुपया डाल तो ताकी ये कपडे ले सके।

Urfi Javed Latest Video : फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा रहा है उर्फी का यह वीडियो, देखें

Back to top button
praktijkherstel.nl, | visit this page, |visit this page, | Daftar Unibet99 Slot Sekarang , | bus charter Singapore