Urfi Javed Latest Video : फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा रहा है उर्फी का यह वीडियो, देखें

Urfi Javed Latest Video: This video of Urfi is increasing the heartbeat of fans, watch

Image Source : https://www.instagram.com/urf7i/?hl=en

Urfi Javed Latest Video : उर्फी जावेद आज किसी परिचय की मोहताज नहीं। आये दिन उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई अपनी फोटो और वीडियो वायरल होती रहती है। इन फोटो और वीडियो में उनके अपने पॉज़ और ड्रेसिंग स्टाइल सोशल मीडिया पर यूजर्स के दिल की धड़कने बढ़ा देती है। उर्फी जावेद बार-बार ऐसे वीडियो और फ़ोटो के साथ सामने आती हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। इस लेख में हम उर्फी जावेद के हाल के एक बोल्ड वीडियो के बारे में चर्चा कर रहें हैं जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोगों को हैरान कर रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

कुछ लोगों ने उनके इस वीडियो पर कमेंट भी किए। जहां एक यूजर्स ने इस मछली वाले वीडियो को देख कर लिखा है कि मैं लोगों के कुछ भी पहनने के पक्ष में हूंए लेकिन निर्दोष जानवरों पर अत्याचार करने की कीमत पर नहीं।(shweta_borgaonkar) तो कुछ ने मछली जल की रानी है लिख कर पोस्ट किया। वहीं एक यूजर्स ने यह कल्पना से परे की बात है…. लिख कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

उर्फी जावेद का सोशल मीडिया पर प्रभाव

उर्फी जावेद का सोशल मीडिया पर प्रभाव अद्वितीय है। उनके पोज़ और वीडियो हमेशा लोगों के ध्यान को आकर्षित करते हैं । उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपनी अनूठी पहचान बनाई है, और उनके बोल्ड वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है।

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button