Namrata Malla : ‘करिया ब्लाउज’ गाने में नम्रता की अदा पर घायल हुए फैंस, वीडियो वायरल

Namrata Malla: Fans injured by Namrata's performance in the song 'Karia Blouse', video goes viral

Namrata Malla Song Karia Blouse Video Viral
Namrata Malla Song Karia Blouse Video Viral

Namrata Malla Dance Video : नम्रता मल्ला का नाम भोजपुरी जगत की सबसे हॉट एक्ट्रेस और बेहतरीन डांसर में शुमार है। आज वह किसी परिचय की मोहताज नहीं है। हाॅटनेस के साथ-साथ बेहतरीन बेली डांस के कारण नम्रता अपने प्रशंसको के बीच काफी मशहूर है। कुल मिलाकर देखा जाए तो अपनी अदाओं के अलावा वो अपने डांस के कारण काफी प्रसिद्ध है।

तेजी से वायरल हो Namrata Malla का गाना

सोशल मीडिया पर जब भी नम्रता मल्ला के गाने आते हैं, वो पूरी तरह से छा जाते हैं। हाल ही में इस अदाकारा का एक गाना ‘करिया ब्लाउज’ फिर से इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह गाना इन दिनों लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है। आपको बाता दें कि अभी शादी का मौसम चल रहा है। ऐसे में देखने को मिल रहा है कि लोग इस गाने को शादी पार्टी में भी खूब बजाकर एन्जॉय कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहे हैं।

बोल्ड अदाओं के लिए चर्चा में नम्रता मल्ला

वायरल हो रहे इस गाने में नम्रता मल्ला अपनी बोल्ड अदाओं के लिए चर्चा में हैं। अपने गाने ‘करिया ब्लाउज’ में डांसर काला ब्लाउज पहनकर लोगों को हैरान कर रही हैं। उनकी हॉट अदाओं ने दर्शकों के दिलों में हलचल मचा दी है। लोग इस गाने को बार-बार सुन रहे हैं और एक.दूसरे के साथ शेयर भी कर रहे हैं। इसके साथ ही इस गाने पर जमकर रील्स भी बन रहे हैं।

Family Values : बेटियाँ ही नहीं अब तो बेटे भी पराये होने लगे

इस गाने को भोजपुरी की मशहुर गायक शिल्पी राज ने गाया है। इसे विजय चौहान ने लिखा है और सूरत सिंह ने इसका निर्देशन किया है, जबकि म्यूजिक सत्येंद्र ने दिया है। यूट्यूब पर इस गाने को बहुत से लोगों ने देखा है।  इसके व्यूज अब तक 41 मिलियन तक पहुँच चुके हैं। नम्रता अपने बोल्ड अंदाज में न केवल डांस कर रही हैं, बल्कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी इसके कई रील्स बनाए हैं।

Click Here : Join WhatsApp Group | Like Facebook Page

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button