Rameshwaram Temple : रामेश्वरम के मंदिर और सागर तट

Rameswaram's temples and sea beaches captivate the mind

Rameshwaram Temple: The temples and sea beaches of Rameshwaram captivate the mind
Rameshwaram Temple: The temples and sea beaches of Rameshwaram captivate the mind

Rameshwaram Temple : चेन्नई से लगभग 592 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भारतीय प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर समुद्र की गोद में स्थित है रामेश्वरम की पवित्र भूमि। सबसे बड़ी खासियत रामेश्वरम की यह है कि यहां के मंदिरों की कलात्मकता रचना और यहां स्थित रमणीक सागर तट के मनलुभावन दृश्य पर्यटकों का मन मोह लेते हैं।

रामनाथ स्वामी मंदिर (Ramanatha Swamy Temple)

आपके सबसे पहले रामेश्वरम के रामनाथ स्वामी मंदिर में लिए चलते हैं। कहा जाता है कि इस भव्य मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में करवाया गया था। द्रविड़ कला के बेजोड़ नमूने के रूप में प्रसिद्ध इस मंदिर का गलियारा देश भर के सभी मंदिरों के गलियारों से बड़ा है। यह गलियारा पूर्व से पश्चिम तक 197 मीटर तथा उत्तर से दक्षिण तक 133 मीटर लंबा है। आश्चर्य की सीमा अभी यहीं खत्म नहीं होती है, इस मंदिर में 22 कुएं तथा द्वार पर 38.4 मीटर का गोदाम भी है।

देखने लायक जगह है अग्नितीर्थम

रामेश्वरम मंदिर के पूर्व में स्थित अग्नितीर्थम भी देखने लायक जगह है। इस मंदिर की खास बात यह है कि इसके मुख्य द्वार से सागर केवल 100 मीटर ही दूर है और यहां का जल भी शुद्ध है। रामेश्वरम से 18 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद धनुषकोटि भी प्रसिद्ध मंदिर है। यहां पर भगवान राम, उनकी पत्नी सीता, भाई लक्ष्मण के साथ ही हनुमान और विभिषण आदि की भी कलात्मक मूर्तियां देखने को मिलती हैं।

Best Places to Visit : ऐतिहासिक तीर्थ नगरी है अमृतसर

रामलिंग विलासम महल (Ramalinga Vilasam Palace)

रामनाधपुरम में जिले का मुख्यालय है। आप यहां पर मौजूद रामलिंग विलासम महल अवश्य ही देखने जाएं क्योंकि यहां पर ऐतिहासिक महत्व की सुंदर कलाकृतियां भी मौजूद हैं। इन कलाकृतियों की खूबी यह है कि यह वर्षों पुरानी होने के बावजूद आज तक अपनी चमक-दमक बरकरार रखे हुए हैं। विदेशी सैलानियों के लिए तो यह कलाकृतियां विशेष आकर्षण का केन्द्र होती हैं जबकि घरेलू सैलानी भी इसमें कम रुचि नहीं दिखाते।

प्रसिद्ध तिरूपलानि की सैर

अपनी अद्भुत शिल्पकला के लिए देश भर में प्रसिद्ध तिरूपलानि की सैर भी अवश्य करें। रामेश्वरम से 14 किलोमीटर की दूरी पर बसे इस मंदिर की शिल्पकला न सिर्फ आपको चैंकाएगी बल्कि अपनी अनूठी कारीगरी के लिए आप शिल्पकारों की तारीफ करे बगैर भी नहीं रह सकेंगे। यहां जाते समय अपने साथ कैमरा अवश्य ले जाएं क्योंकि यहां की शिल्पियों की तस्वीरें सचमुच दूसरों के समक्ष प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों में से होंगी।

Kanwar Yatra : यहां जानें सावन माह के कांवड़ यात्रा का इतिहास, कब से शुरू हुई यात्रा और क्यों….

अत्यंत सुंदर स्थल : कोरल रीफ

प्राकृतिक दृष्टि से अत्यंत सुंदर स्थल का खिताब कोरल रीफ को दिया जा सकता है। यहां की सुनहरी चमकीली रेत, ऊंचे-ऊंचे नारियल और ताड़ के पेड़ों की खूबसूरती भी देखते ही बनती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह रामेश्वरम का सबसे ऊंचा स्थल भी है जहां से कि आप पूरे द्वीप का अवलोकन कर सकते हैं।

Best Places to Visit : ऐतिहासिक तीर्थ नगरी है अमृतसर

रामनाथ मंदिर से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर बसा यह स्थल रामेश्वरम का सबसे खूबसूरत स्थल होने के साथ ही पर्यटकों के लिए भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहता है। क्योंकि एक तो यहां पर प्राकृतिक सौन्दर्य की सारी छटाएं मौजूद हैं तो दूसरी तरफ प्रशासनिक सुविधाएं भी अन्य स्थलों की अपेक्षा यहां पर ज्यादा हैं।

Rameshwaram Temple जाने का सही समय

रामेश्वरम जाने के लिए मौसम तो कोई भी ठीक रहता है लेकिन यदि गर्मियों में यहां पर जाने से बचा जाए तो ठीक है क्योंकि एक तो यहां गर्मी बहुत पड़ती है तो दूसरी तरफ गर्मियों की छुट्टियों में तीर्थयात्रियों की भीड़ भी यहां अधिक ही रहती है। इसलिए यहां आने के लिए किसी ऐसे समय का चुनाव करें जब भीड़ भी कम हो और मौसम भी सुहावना हो।

​Click Here : Join WhatsApp Group | Like Facebook Page

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button