PM Awas Yojana Indore : 7 लाख रुपए में खरीदे अपना घर

PM Awas Yojana Indore: Buy your house for 7 lakhs

PM Awas Yojana Indore: Buy your house for 7 lakhs
PM Awas Yojana Indore: Buy your house for 7 lakhs

PM Awas Yojana Indore : आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका एक सुदंर सा घर हो। अगर आप भी इंदौर जैसे शहर में अपना सपनों का एक घर खरीदना चाहते हैं, वो भी काफी कम कीमत पर तो आप सही जगह पर हैं। इस आलेख में अपको बता रहें कि कैसे आप मात्र 7 लाख में घर खरीद सकते है।

निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए राऊ-सिंदोड़ा में करीब एक हजार फ्लैट तैयार किया है। इन फ्लैटों का निमार्ण प्रधानमंत्री
आवास योजना के तहत किया गया। जानकारी के अनुसार आने वाले दिपावली के समय इन फ्लैटों का आवंटन किया जायेगा। वन बीएचके के इस फ्लैट की कीमत 7 लाख रूपए रखी गई है। फ्लैटों की संख्यां की बात करें तो पूरे क्षेत्र में लगभग 5024 का निमार्ण होगा।

Read Also | De-Stress : तनाव से मुक्त होने के उपाय

आपको बता दें कि गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए घर का सपना पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई जगह बहुमंजिला इमारतें बनाकर फ्लैट तैयार किए जा रहे हैं। इसी के तहत इंदौर के राऊ, रंगवासा, देवगुराड़िया, भूरी टेकरी,  सिंदोड़ा से लेकर कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य किया जा रहा है।

PM Awas Yojana Indore : 8 से 10 अक्टूबर 2024 तक लगेगा मेला

नगर निगम द्वारा अब  फ्लैट आवंटन की तैयारी की जा रही है क्योंकि कई जगह निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके लिए 8 से 10 अक्टूबर 2024 तक राऊ-सिंदोड़ा में एक मेला लगाया जाएगा। जिससे वहां पहुंचे लोग फ्लैट देखने के बाद तत्काल उसकी बुकिंग कर सके। दिवाली के आसपास बुकिंग किये गए फ्लैट उन्हें आवंटित भी कर दिए जाएंगे।

एक बड़ी सी टाउनशिप बनाने की योजना

जानकरी के अनुसार वहां करीब 15 से 20 अलग-अलग ब्लाक बनाए जा रहे हैं, जिनमें कुल 5024 फ्लैट तैयार होना है। सरकार की योजना इस क्षे़त्र में एक बड़ी सी टाउनशिप बनाने की है। जिसका लाभ गरीब व निम्न आय वर्ग के लोगों को मिले। इसी के चलते यहां सबसे पहले सारे फ्लैट 7 लाख की राशि के ही बेचे जाएंगे।

PM Awas Yojana Indore: Buy your house for 7 lakhs
PM Awas Yojana Indore: Buy your house for 7 lakhs

इंदौर आवास योजना (Indore Awas Yojana)

इंदौर नगर निगम द्वारा अपने घर का सपना पूरा करने क लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेहद किफायती कीमत में 1 बीएचके, 2 बीएचके एवं 3 बीएचके फ्लैट्स उपलब्ध करवाने का लक्ष्य तय किया गया है। शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर आधुनिक एवं सर्व सुविधायुक्त आवासीय परिसरों का निर्माण नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। परिसरों में निर्मित किये जाने वाले फ्लैट्स का डिज़ाइन निजी टाउनशिप के अनुरूप है। ये बाजार मूल्य से 30 से 40 फीसदी कम कीमत में उपलब्ध है। इस सुनहरे अवसर का फायदा उठाते हुए अपना घर बुक कराये।

PM Awas Yojana क्या है?

प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक पहल है जिसका मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को सस्ते और आधुनिक आवास प्रदान करना है। यह योजना 2015 में शुरू की गई थी और उसका एक उद्देश्य है कि सभी भारतीय नागरिकों को स्वयं उनका घर होना चाहिए। PMAY-G जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण कहा जाता है, यह भी इस योजना का एक भाग है, जो 1 अप्रैल 2016 को प्रभाव में आया था तथा इसे 20 नवंबर 2016 को लांच किया गया था।

Rudreshwar Cave : जानें पाताल रुद्रेश्वर गुफा की महिमा के बारे में

PM Awas Yojana के लिए कौन पात्र है?

प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रता मानक आय के श्रेणियों पर आधारित हैं, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, गरीब ग्रामीण, कम आय वर्ग, मध्यम आय वर्ग और उच्च आय वर्ग शामिल हैं।

Join Us on Whats-app | Like Facebook Page

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button