Life Partner चुनते समय ध्यान रखने योग्य बातें

Things to keep in mind while choosing life partner

Things to keep in mind while choosing life partner
Things to keep in mind while choosing life partner

Life Partner : समाज में प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने से आज उनकी एक नई पहचान बनी है। जिससे समाज में महिलाओं के प्रति परंपरागत धारणाएं दम तोड़ रही हैं तथा महिलाएं दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय घर-परिवार और समाज में अपने अस्तित्व की महत्ता स्थापित कर रही हैं। आज की महिला अपनी पसंद के पुरुष से विवाह कर स्वतः जीवनयापन करना चाहती हैं।

यह सही है कि महिलाएं किसी की दासी नहीं हैं, समाज का अभिन्न अंग हैं तथा कोई भी समाज महिलाओं की भागीदारी के बिना चल नहीं सकता। जो स्थान मशीन में धुरी का होता है, वही स्थान आज समाज में महिलाओं का है। किन्तु इस स्थान को सबल बनने की होड़ में स्त्रियों को समाज व परिवार के प्रति स्वस्थ विचार रखने चाहिएं जिससे परिवार में सांमजस्य स्थापित रह सके।

Love Relationship : रिश्तों के बीच हो बॉन्डिंग

विवाह जैसे पवित्र बंधन का निर्णय करने से पहले गहन चिंतन करें और परिवार के सभी व्यक्ति चाहे वह छोटा या बड़ा हो, सभी के साथ मिल कर रहें और एक-दूसरे की तकलीफों को समझें। ध्यान रखें कि जो संस्कार आप अपने मायके में ले रही हैं वही ससुराल में आपके साथ होने वाले बर्ताव का आधार बनेंगे।

भावनाओं में बहकर Life Partner चुनाव न करें

अक्सर देखने-सुनने में आता है कि कई लड़कियां भावावेश में बहकर या फिर यौवन के आकर्षण में आकर गलत जीवन साथी का चुनाव कर बैठती हैं। इसलिए जीवन साथी चुनते समय सबसे पहले तो यह याद रखें कि इस संबंध में आपका कोई भी निर्णय भावनाओं में बहकर नहीं लिया गया हो नहीं तो आपको आजीवन पश्चाताप करना पड़ेगा।

होने वाले Life Partner के गुणों को परखे

यदि आप किसी को चाहती हैं तो उसे एक नहीं कम से कम दस बार परख कर देखिये कि क्या वह भी आपको सचमुच चाहता है। आप जिसे जीवन साथी बनाना चाहती हैं उसमें गुणों की खान भी अवश्य ही होनी चाहिए। पहले तो यह जानिए कि वह करता क्या है? और क्या उसको मिलने वाला वेतन आप दोनों के सामान्य खर्चों को पूरा कर सकता है? यदि उसके किसी के साथ पहले से ही संबंध रहे हों तो आप उन संबंधों की गहनता के विषय में भी उससे खुलकर बात कर लें नहीं तो यह बात बाद में आपके दाम्पत्य जीवन को प्रभावित कर सकती है।

एक-दूसरे के विचारों का मिलना

जीवन साथी का चुनाव करते समय एक और बात ध्यान रखने योग्य होती है वह यह कि आप यह अवश्य देखिये कि क्या आप दोनों की सोच मिलती है? यदि हां, तो ठीक है, यदि नहीं तो फिर यह समझ लीजिए कि आप दोनों के बीच विभिन्न विषयों को लेकर मतभेद भी बाद में उजागर हो सकते हैं। आपका प्रेमी आपकी भावनाओं की कितनी कद्र करता है और आपके विचारों को कितनी महत्ता देता है, यह भी आपके लिए जानने वाली बात है।

Couple Relationship : जीवन और सहजीवन

Life Partner के क्षणिक आवेश वाले आश्वासन से बचें

डेटिंग के दौरान यदि आपका प्रेमी किसी विवाह पूर्व संबंधों की बात करे तो आप तुरंत टाल जाएं और उससे शीघ्र विवाह के लिए कहें, ऐसे में यदि वह विवाह की बात टालता है तो आपको गंभीर होना पड़ेगा और यदि वह तुरंत हां भी कर देता है तो भी जरा संभलिए, परखिए कि कहीं यह क्षणिक आवेश वाला आश्वासन तो नहीं है। याद रखिए जमाना चाहे कितना भी बदल गया हो लेकिन स्त्री के चरित्र को आज भी प्रमुखता दी जाती है इसलिए आपको यह सदैव ध्यान रखना है कि आपके चरित्र पर लांछन न आने पाए।

Life Partner की शैक्षणिक योग्यता समकक्ष होनी चाहिए

आपके जीवनसाथी की शैक्षणिक योग्यता आपसे ज्यादा नहीं तो आपके समकक्ष तो होनी ही चाहिए क्योंकि आज जमाना वह आ गया है जबकि बच्चों के स्कूल में दाखिले के समय मां-बाप के ज्ञान और शिक्षा स्तर को भी जांचा जाता है। वैसे भी यदि आपने स्वयं से कम शिक्षित या अधेड़ उम्र व्यक्ति से शादी कर ली तो बाद में आप इगो प्राॅब्लम की शिकार हो सकती हैं और ऐसे में बात इतनी आगे बढ़ जाती है कि पारिवारिक अशांति को तो बढ़ावा मिलता ही है साथ ही कभी-कभी तो तलाक की नौबत तक आ जाती है।

Sweet Voice Tips : कैसे लाएं अपने स्वर में मिठास, जानें

याद रखें आज भी समाज में पुरुषों का दंभ कम नहीं हुआ है। पुरूषों के लिए विवाह और तलाक कोई परेशानी का सबब नहीं होते। तलाक की मार से अधिकतर महिलाओं को ही जूझना पड़ता है, सो सबल होना ही महिलाओं के लिए काफी नहीं है। सुखद दाम्पत्य की पहली शर्त को मानना भी अनिवार्य है इसलिए महज भावनाओं में बहकर जीवन साथी चुनना उचित नहीं है।

Childhood Care : बच्चों में समय पूर्व मैच्योरिटी मतलब खोती मासूमियत

जीवन साथी चुनते समय यदि आप उपरोक्त बातों को ध्यान में रखें तो यह बात निश्चित रूप से कही जा सकती है कि आपके दाम्पत्य के गुलशन में फूल-ही-फूल खिले होंगे।

​Click Here : Join WhatsApp Group | Like Facebook Page

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button