गुलाब फूलों वाला Sweater की बुनाई का आसान तरीका, यहां सीखें
Easy way to knit sweater with rose flowers, learn here
Sweater Design : आने वाले दिनों में सर्दियों का मौसम आने वाला है। ऐसे में लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत पड़ेगी। यह सर्वादित है कि हर मौसम में उस मौसम की सभी चीजें मंहगी हो जाती हैं। अब स्वेटर को ही लीजिए, वही स्वेटर जो दुकानदार आपको कम से कम 450-400 तक का देगा उसे आप स्वयं कुछ ही दिनों में 200-250 रुपये खर्च कर बना सकती हैं। इससे आपको अपना मनपसंद स्वेटर पहनने को तो मिलेगा ही साथ ही आपके रुपयों की बचत भी होगी। इस आलेख में हम आपको बताने जा रहें है गुलाब के फूलों से महकते स्वेटर की बुनाई के बारे में।
स्वेटर (Sweater) बनाने की सामग्री
1. 400 ग्राम फिरोजी रंग का ऊन
2. 25 ग्राम सफेद ऊन
3. 8 व 10 नंबर की सलाइयां
4. स्वेटर सीने की सुई
Sweater बनाने की विधि
अगला हिस्सा-10 नंबर की सलाई पर फिरोजी रंग के ऊन से 110 फं. डाल कर 5 सेमी लंबा बाॅर्डर बुनें। उसके बाद 15 फंदे उतार लें। 1 फं. सीधा और एक फं. उल्टा बुनें, पूरी तरह सलाइ इसी तरह बुनें। उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें। तीसरी सलाई में 1 फं. उल्टा, 1 फं. सीधा बनुत हुए पूरी सलाई बुनें। उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें। इन्हीं चार सलाईयों को बुनते हुए कुल लंबाई 42 सेमी करें।
मुड्ढ़ों की छांट :-
5,3,2,1, के क्रम से दोनों तरफ मुड्ढ़ो के लिए फं. घटाएं। ग्राफ की सहायता से गुलाब के फूलों का नमूना डालें। इसके बाद चार सलाइयां सीधी व उल्टी बुनें और गला घटाएं।
स्वेटर के गले की घटाई (Sweater Neck Reduction) :-
बीच के 11 फं. एक बार बंद कर दें। फिर गले में अंदर की तरफ क्रमशः 4,3,2,2, के क्रम से फं. दोनों तरफ घटाएं। बाकी बचे फं. से मुड्ढ़ों की लंबाई पूरी करें। कुल लंबाई 22 सेमी होनी चाहिए।
Childhood Care : बच्चों में समय पूर्व मैच्योरिटी मतलब खोती मासूमियत
स्वेटर का पिछला हिस्सा (Sweater Back) :-
पिछला हिस्सा अगले हिस्से की तरह बुनना शुरू करें लेकिन इस हिस्से में फूलों का नमूना नहीं डालना है। लंबाई पूरी होने पर अगले हिस्से के साथ जोड़कर सिलाई कर दें।
स्वेटर का कॉलर कैसे बनाएं (How to Make a Sweater Collar) :-
अगले हिस्से में कुल 101 फं. उठाएं और पिछले हिस्से में कुल 50 फं. उठा कर 1 फं. सीधा और 1 फं. उल्टा की चार सलाईयां बुनें। फिर अगले हिस्से के बीच से पट्टी को गोल न बना कर वापस मोड़ लें और इसी तरह बुनें। जब कुल लंबाई 13 सेमी हो जाए तो इसे बंद कर दें।
स्वेटर का बांह (Sweater Sleeve) :-
60 फं. डाल कर 1 फं. सीधा व 1 फं. उल्टा का सात सेमी लंबा बार्डर बुनें व इसे 8 नं. की सलाईयों पर चढ़ा कर 8 फं. बढ़ा लें। फिर दोनों तरफ 1-1 फं. प्रत्येक चैथी सलाई पर बढ़ाते हुए आवश्यकतानुसार बांह की लंबाई पूरी करें वे मुड्ढ़े घटाएं।
मुड्ढ़ों की घटाई :-
मुड्ढ़ों के लिए 5,3,2,1 के क्रम से दोनों तरफ फं. घटाएं। उसके बाद 2-2 फं. दोनों तरफ घटाते हुए मुड्ढ़े की लंबाई पूरी करें। बाकी बचे हुए फं. बंद कर दें। अब स्वेटर की सिलाई कर लें।
Girlfriend Boyfriend Feeling: गर्लफ्रेंड की भावनाओं की करो कद्र
जब आपका स्वेटर बुनने का कार्य संपूर्ण हो जाए तब आप इसे पहन कर आईने के सामने जाईये। यकिनन अपको बाजार वाले स्वेटर से ज्यादा इसे पहनने का एक सुखद अहसास होगा। और ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि इसे आपने खुद अपने हाथों से बनाया है। अब आपमें इसे अपने परिवारजनों या मित्रों को दिखाने की ललक जाग रही होगी। तो फिर देर किस बात की जाइये और अपने इस नये गुण का बखान करिये।