New Jokes : लड़की और शादीशुदा लड़के में क्या अंतर है…., 13 मजेदार जोक्स

New Jokes: What is the difference between a girl and a married boy....

New Jokes: What is the difference between a girl and a married boy....
New Jokes: What is the difference between a girl and a married boy….

New Jokes : लड़की और शादीशुदा लड़के में अंतर

श्याम ने मोहन से पूछा- शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़के में क्या अंतर है?
मोहन- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और
मुंह लटका हो ते लड़का शादीशुदा।

एक बार एक दामाद शराब पी कर घर लौटा।
फिर ससुराल वालों से बचने के लिए चुपचाप लैपटॉप खोल कर काम करने लगा।
ससुर-आज फिर पी के आए हैं?
दामाद- नहीं।
ससुर- तो, सूटकेस खोल के क्या रेडियो स्टेशन लगा रहे हैं।

संता-बंता (Santa Banta New Jokes)

संता ने नाई की दुकान खोली।
बंता एक दिन संता की दुकान पर शेविंग कराने आया।
संता ने बंता से पूछा- मूछ रखनी हैं, क्या ?
बंता-  हां
संता , बंता की मूछ काट के बोला- ले रख ले, जहां तुझे रखनी हैं।

कैश खत्म हो गया

बैंक मैनेजर-  कैश खत्म हो गया है कल आना।
पप्पू गुस्से में – लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए।
मैनेजर- देखिये आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए।
पप्पू- ठीक है है बुलाओ शांति को, आज उसी से बात करूंगा।

तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है? (New Jokes)

सुरेश – तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है?
रमेश- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
सुरेश- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
रमेश- मेरी पत्नी का नाम तपस्या है
लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार
ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या

New Jokes: What is the difference between a girl and a married boy....
New Jokes: What is the difference between a girl and a married boy….

समझदार औरत से शादी (New Jokes)

पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी
पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी नहीं कर सकती।
पति- मुझे बस यही साबित करना था।

आजकल बोलचाल बंद है (New Jokes)

टीकू- खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था…
मीकू- यह क्या है?
टीटू- मेरी महबूबा है।
मीकू- मगर ये तो खाली पेपर है.
टीकू- हां, आजकल बोलचाल बंद है।

Best Jokes in Hindi : पढ़ें मजेदार 13 चुटकुले

रो-रोकर बुरा हाल (New Jokes)

पत्नी आईसीयू में थी।
पति का रो-रोकर बुरा हाल था।
डॉक्टर बोला- हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर
वह कुछ बोल ही नहीं पा रही है। शायद कोमा में है।
अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है।
पति बोला – सिर्फ 40 की ही तो है अभी…
तभी एक चमत्कार हुआ
दिल की धड़कन बढ़ने लगी, पत्नी की ऊंगली हिली,
होंठ हिले और आवाज आई – 36 की

संता का बीवी से झगड़ा (New Jokes)

बंता- और सुना यार, बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नहीं?
संता- अबे घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर।
बंता- क्या बात कर रहा है, सच में..
संता- और नहीं तो क्या।
बंता- फिर क्या बोली?
संता- बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ, पक्का अब नही मारुंगी

Best Jokes in Hindi
Best Jokes in Hindi

गुनाहों की सजा (New Jokes)

पति ने अपनी पत्नी से दिल की बात कही
कहा – तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी – कौन सा फायदा?
पति – मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई

बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी (New Jokes)

संता ने बंता से कहा- 20 सालों में, आज पहली बार अलार्म से सुबह सुबह मेरी नींद खुल गई।
बंता- क्यों, क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था?
संता- नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी।

नहीं, मैंने पति ही बदल लिया (New Jokes)

रानी अपनी सहेली बानी से- क्या तुमने यह नई साड़ी खरीदी है?
बानी- हां, 5 हजार रुपये की है।
रानी- अरे वाह… यह ज्वैलरी भी नई खरीदी है?
बानी- हां, पूरे 2 लाख रुपये की है।
रानी: क्या तुम्हारे पति ने नई जॉब बदल ली?
बानी- नहीं, मैंने पति ही बदल लिया।

पति के अंतिम शब्द (New Funny Jokes)

वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी – मेरा चश्मा कहां है संगीता…?
वकील – तो इसमें मारने वाली क्या बात थी…?
पत्नी – मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट खामोश

Join Us on Whats-app

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism
Back to top button