Best Jokes in Hindi : पढ़ें मजेदार 13 चुटकुले
Best Jokes in Hindi: Read 13 funny Chutakule
Best Jokes in Hindi : इस भगदौड़ भरी जिंदगी में तनाव हम पर हावी होता जा रहा है। वैसे तो मुस्कुराने के लिए कोई वजह की जरूरत नहीं होती पर यहां कुछ मजेदार चुटकुले जो पति-पत्नि के रिश्ते के बीच होने वाले मीठी नोकझोंक के हैं दिए जा रहे है। आप भी पढ़े और आनंद लें।
Wife Husband Jokes : पति से छुटकारा
1. राधा का हाथ देखकर ज्योतिषी ने कहा- तुम्हारी शादी एक ऐसे युवक से होगी, जो सुंदर तो होगा ही साथ ही। पैसे वाला भी होगा।
यह सुनकर राधा खुश होकर बोली. अब यह भी बता दीजिए कि मैं अपने वर्तमान पति से छुटकारा कैसे पा सकती हूं।
पहले जैसी मोहब्बत नहीं
2. पत्नी ने पति से कहा-अब तो मुझे पक्का यकीन हो गया है कि आपको मुझसे पहले जैसी मोहब्बत नहीं रही।
पति ने पत्नी से कहा- प्रिय, तुम्हें यह गलतफहमी कैसे हुई।
पत्नी (पति से)- गलतफहमी नहीं असलियत है। पहले जब आप खाना खाने बैठते थे तो खुद कम खाते थे और मुझे ज्यादा खिलाते थे लेकिनअब…..।
पति ने पत्नी से कहा- दरअसल बात यह है कि अब तुम पहले जैसा बे-स्वाद खाना नहीं बनाती।
मान्यताओं पर विश्वास (Best Jokes)
3. पति-पत्नी एक कुएं के पास पंहुचे। उस कुंए के बारे में मशहूर था कि उसमें एक सिक्का डालने से मन की मुराद पूरी होती है। सबसे पहले पति ने एक सिक्का डाला और कुएं में झांककर कुछ बुदबुदाया।
फिर पत्नी सिक्का डालकर ज्यों ही झुकी, संतुलन बिगड़ने के कारण कुएं में जा गिरी।
पति शांत स्वर में बोला, हे भगवान. ऐसी मान्यताओं पर मुझे तो विश्वास ही नहीं था लेकिन अब करना पड़ रहा है।
प्यार में इतना पागल (Funny Best Jokes)
4. झगड़े के आखिर में पत्नी ने थककर पति से कहा- मैं कितनी बड़ी मूर्ख थी कि मैंने तुमसे शादी की। पति ने शांत भाव से कहा- हां! पर मैं तुम्हारे प्यार में इतना पागल था कि यह भी न देख पाया।
प्राणनाथ, मैं जा रही हूं (Chutkule)
5. पत्नी मर रही थी। उसने पति को अपने पास बुलाया और भर्राए स्वर में बोली-प्राणनाथ, मैं जा रही हूं। मैंने ही आपके सेफ से दस हजार रूपये चुराये थे। मैं आपके दोस्त से छुप-छुपकर मिला करती थी। मैंने ही आपके काले धन की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी थी। मैंने ही……।
पति (प्यार से)- छोड़ो डार्ग्लिंग, अब बीती बातों में क्या रखा है। जो हो गया सो हो गया। वैसेए मैंने ही तुम्हें जहर दिया है जिसकी वजह से तुम मर रही हो।
प्रभु, तू मुझे उठा ले (Best Jokes)
6. एक पति ने पत्नि के लड़ाई-झगड़े से तंग आकर भगवान से प्रार्थना की कि ऐसे जीवन से तो अच्छा है कि मैं मर जाऊं प्रभु, तू मुझे उठा ले।
यह सुनकर उसकी पत्नी बोली- भगवान इनसे पहले मुझे उठा ले।!
फिर पति ने भगवान से गुहार लगाई- प्रभु-तू इसकी सुन। मैं अपनी अर्जी वापस लेता हूं।
लापरवाही (Chutkule in Hindi)
7. पति से पत्नी बोली- मैं तुमसे जो भी कहती हूं, तुम एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते हो।
पति (पत्नी से)-किंतु मैं जो तुमसे कहता हूं वो तुम लापरवाही से दोनों कानो से सुनकर मुंह से निकाल देती हो।
बेकार की चीजे खरीदने का ताना
8. पति (पत्नी से)- तुम हमेशा मुझे बेकार की चीजे खरीदने का ताना देती हो। मैंने ऐसी क्या चीज खरीदी है, जो बेकार है।
पत्नी (पति से)- आप पिछले साल आग बुझाने का सिलेंडर लाए थे वो अभी तक बेकार ही तो पड़ा है।
Love Relationship : रिश्तों के बीच हो बॉन्डिंग
बुढ़ापे में बेवकूफी (Funny Best Jokes in Hindi)
9. चाय की चुस्कियों के साथ पति-पत्नी सुबह-सुबह अखबार पढ़ रहे थे। पत्नी को एक चटपटी खबर दिखी तो उसने पति से कहा, देखो खबर छपी है कि एक अस्सी साल के कुंवारे बूढे ने शादी कर ली।
पति ठंडी सांस भरते हुए मासुमियत से बोला- बेचारे ने लगभग पूरी जिंदगी समझदारी दिखाई पर बुढ़ापे में बेवकूफी कर ही दी।
साड़ी को खरीदने की जिद (Jokes in hindi)
10. एक शदीशुदा युवक ने दुकानदार से कहा आपके शो-केस में जो साड़ी टंगी है, क्या आप इसे मेरे लिए निकाल सकते
है।
दुकानदार युवक से बोला- क्यों नहीं, मैं अभी निकलवाकर आपके लिए पैक करवा देता हूं।
युवक- जी, पैक करवाने के लिए नहीं, मैं तो वहां से निकलवाने के लिए कह रहा था। दरअसल जब भी हम यहां से गुजरते है। मेरी पत्नी उस साड़ी को खरीदने की जिद करने लगती है।
Best Bridal Makeup : जब दुल्हन बनने का समय आए
शादी के बाद चैन की नींद कौन सोता है (Short funny jokes in hindi)
11. अपने मित्र से एक सज्जन ने पूछा-बताओ, शादी के बाद चैन की नींद कौन सोता है। पति य पत्नी।
मित्र ने जवाब दिया- सोते तो दोनों हैं। फर्क सिर्फ इतना सा है कि पत्नी घर में सोती है और पति ऑफिस में।
औरतों को पसंद नहीं पर मर्दों को पसंद (Jokes of The Day)
12. पत्नी अपने पति से पूछा-वह कौन सी चीज है जो औरतों को पसंद नहीं पर मर्दों को पसंद है।
पति ने पत्नी से कहा- खामोशी।
Best Business Ideas : लाभप्रद 13 उद्योग-धंधे के बारें में जानें
मेरे पास समय नहीं (Hindi funny Jokes)
13. एक पति अपनी पत्नी से बोला- मैं पिछले एक घंटे से चाय का इंतजार कर रहा हूं। इतनी देर तक तुम बालकनी में क्या कर रही थी।
पत्नी (पति से)-पड़ोस वाली मिसेज शर्मा से बातें कर रही थी।
पति (पत्नी से)-जरूर कोई जरूरी बात होगी। तभी तुम काफी समय से बात कर रही थी, जब इतनी देर तक बात करनी थी तो उन्हें घर ही क्यों नहीं बुला लिया।
पत्नी (पति से)- मैंने उनसे कहा था। पर वह बोली मेरे पास समय नहीं है।