World Animal Day : जैकलीन ने जानवरों के प्रति अपने प्यार को दर्शाया, देखें वीडियो

World Animal Day : jacqueline fernandez dog love video
World Animal Day : jacqueline fernandez dog love video

World Animal Day : इन दिनों जैकलीन फर्नांडीज 8 प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। जैकलीन ने इस बिजी शेड्यूल में भी  जानवरों के प्रति अपने प्यार को दर्शाया है। अपने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को जैकलीन ने वर्ल्ड एनिमल डे के दिन एक क्यूट वीडियो भी  शेयर किया है। जिसमें जैकलीन कुत्तों के साथ खेलती और उन्हें दुलार करते नजर आ रही हैं। जैकलीन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक प्यारा नोट भी लिखा है।

World Animal Day : जैकलीन ने खास पहल शुरू की

जैकलीन लिखती हैं, ‘वर्ल्ड एनिमल डे के खास दिन हम एक शपथ लेते हैं कि जो गलियों में फिरते हैं उनके लिए थोड़ा प्यार दिखाया जाए। इस साल का थीम उनका घर भी शुरू कर रही हूं। ये हमें याद दिलाता है कि हर जीव के लिए उसका घर होना जरूरी है। जंगली जीवों से लेकर हमारे साथी बनने तक का सफर तय कर चुके इन जानवरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। हम सब मिलकर इसमें साथ दें और सड़कों पर घूमने वाले जानवरों को भी सहारा दें।’ जैकलीन ने वर्ल्ड एनिमल डे पर ये खास पहल शुरू की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jacqueliene Fernandez (@jacquelienefernandez)

बॉलीवुड में 15 साल का सफर

आपको बता दें कि बीते 2 साल पहले 2022 में रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ में नजर आई थीं। हालांकि ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इसके बाद से जैकलीन बड़े पर्दे पर अपनी वापसी की राह देख रही हैं। जैकलीन ने बॉलीवुड में अपना 15 साल का सफर तय कर लिया है और 42 से ज्यादा फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं। साल 2010 में आई सुपरहिट फिल्म हाउसफुल से जैकलीन को बॉलीवुड में बतौर हीरोइन पहचान मिली थी। इसके बाद जैकलीन हाउसफुल-2 का हिस्सा रही हैं। इसके साथ ही कई सुपरहिट फिल्मों में भी बतौर हीरोइन काम कर चुकी हैं।

Read Also : Winter Health Care : सर्दी के मौसम अपनाएं ये सावधानियां

8 अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं जैकलीन

आईएमडीबी के आंकड़ों की मानें तो जैकलीन इन दिनों अपने 8 अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। जैकलीन अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म हाउसफुल-5 में भी नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही कई अननेम प्रोजेक्ट्स में भी जैकलीन को साइन किया गया है। अब जल्द ही जैकलीन के फैन्स उन्हें बड़े पर्दे पर देख सकते हैं। हालांकि जैकलीन अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए फैन्स से जुड़ी रहती हैं और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

News Source Credit

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button