Saripodhaa Sanivaaram : संक्षिप्त में जानें क्या है कहानी?

Saripodhaa Sanivaaram: Know in brief what is the story

saripodhaa sanivaaram review in hindi
saripodhaa sanivaaram review in hindi

Saripodhaa Sanivaaram Review in Hindi : साउथ सुपरस्टार नानी (Suparastar Nani) नेचुरल एक्टर के लिए जाने जातें हैं। अगर उनके फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने इसमें 16 साल बिताये हैं। इन 16 साल के फिल्मी सफर में नानी ने प्रत्येक साल 2 से 3 फिल्मों में काम किया है। नानी एक ऐसे एक्टर है जों अपने किरदार को जीवांत करने के लिए काफी मेहनत करते हैं।

इंडस्ट्री में उनकी छवि एक ऐसे अभिनेता की है जो अपने हर रोल में फिट बैठ जाते हैं, चाहे वह एक लवर बाॅय की हो या एक यंग एंग्री मेन की। नानी खुद बताते है कि अगर वह अच्छा काम नहीं करेंगे तो सिनेमा का हिस्सा बनने की खुशी से वे वंचित रह जायेंगा। आईये जानते हैं उनकी आने वाली फिल्म ‘सारिपोधा सानिवारम’ के बारे में।

रोमांटिक. एक्शन, एंटरटेनर फिल्म है Saripodhaa Sanivaaram

विवेक अथ्रेया द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक तेलुगु रोमांटिक. एक्शन, एंटरटेनर फिल्म है। इस फिल्म के मुख्य भूमिका की बात करें तो वे है नानी और प्रियंका मोहन। एसजे सूर्या, अभिरामी और कई अन्य कलाकार सहायक भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म का मधुर संगीत जेक बेजॉय द्वारा तैयार किया गया है। छायांकन का काम मुरली जी द्वारा किया गया है। इसका संपादन कार्तिका श्रीनिवास आर ने किया है। ‘सारिपोधा सानिवारम’ फिल्म का निर्माण डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट बैनर के तहत किया गया है।

संक्षिप्त में जानें Saripodhaa Sanivaaram फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो किशोरावस्था में सूर्या जो किरदार नानी ने निभाया है वह अन्याय के खिलाफ उसी की भाषा में अपनी हिंसक प्रतिक्रियाओं के लिए जाना जाता है। फिल्म के एक सीन में दिखाया गया है कि अपनी मरती हुई मां से वादा करता है कि चाहे कुछ भी हो जाए वह अपने गुस्से पर काबू रखेगा लेेकिन सप्ताह में एक दिन छोड़कर। और जिस दिन वह गुस्से पर काबू नहीं रखेगा वह दिन होगा शनिवार का।

फिल्म में सीआई दयानंद का किरदार भी है जिसे निभाया एसजे सूर्या ने। शहर में दयानंद एक कुख्यात सीआई के नाम से प्रसिद्ध है। जो लोगों पर अत्याचार करता है। उसका एक भाई भी है जिसका नाम कूर्मानंद (मुरली शर्मा) है। सीआई के अत्याचार को देख सूर्या (नानी) काफी गुस्से में आ जता है और वह उससे लड़ने का फैसला करता है। इसी बीच फिल्म में सूर्या की बचपन की प्रेमिका चारुलता की एंट्री होती है। आपको बता दें कि चारुलता का किरदार प्रियंका मोहन ने निभाया है।

Huma Qureshi ने कहा, विनेश फोगाट आप गोल्ड हैं

चारुलता के साथ-साथ दयानंद के भाई कूर्मानंद की भी कहानी में एंट्री होती है। फिल्म में सूर्या, दयानंद और कूर्मानंद के बीच होने वाली उलझन एक पेचीदा त्रिकोणीय दौड़ बनाती है। अब यह तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि इस लड़ाई में जीत किसकी होती है।

Click Here : Join WhatsApp Group | Like Facebook Page

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button