Huma Qureshi ने कहा, विनेश फोगाट आप गोल्ड हैं

Huma Qureshi said, Vinesh Phogat you are gold

Huma Qureshi said, Vinesh Phogat you are gold
Huma Qureshi said, Vinesh Phogat you are gold

Huma Qureshi : पेरिस ओलंपिक 2024 में बुधवार यानि 7 अगस्त का दिन सभी भारतीयों के लिए कभी ना भूलने वाला दिन बन गया। इसका कारण है 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को अयोग्य ठहराना। आपको बता दें कि पहली बार किसी भारतीय पहलवान ने ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई थी। पूरे विश्व की इस मुकाबले पर नजर थी।

विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने की खबर जैसे ही सामने आई वैसे हीं सभी ने अपनी प्रतिक्रिएं देनी शुरू कर दी। जो कल तक उत्साहित थे आज वे निराश हैं। लेकिन कुछ लोग विनेश की हौसलाअफजाई करने की क्रिया जारी रखे हुए। इसी कड़ी में बॉलीवुड अदाकारा हुमा कुरैशी और स्वरा ने भी निराशा जाहिर की है।

Healthy Hand Wash : जानें हाथ धोना कितना होता है जरूरी

हुमा कुरैशी ने की क्लिपिंग शेयर (Huma Qureshi shared the clipping)

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हुमा कुरैशी ने इस खबर की क्लिपिंग शेयर करते हुए लिखा-लेकिन…. आप गोल्ड हैं विनेश फोगाट। उसके बाद नीचे की ओर लिखा. हार्ट ब्रोकन…। इससे पहले हुमा ने एक्स पोस्ट में लिखा था कि प्लीज कह दो कि इस मामले में कुछ किया जा सकता है। उन्हें विनेश को खेलने देना होगा। उन्हें विनेश को खेलने देना होगा। हुमा कुरैशी के अलावा. बॉलीवुड की अन्य हस्तियों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है।

एक्स पोस्ट में बॉलीवुड अदाकारा स्वरा भास्कर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि आप इस 100 ग्राम वजन वाली कहानी पर विश्वास करते हैं…। स्वरा ने पूछा कि सिर्फ 100 ग्राम के लिए किसी खिलाड़ी को कैसे अयोग्य घोषित किया जा सकता है। लोगों ने स्वरा भास्कर के सवालों का सर्पोट किया और कहा कि इतनी छोटी सी वजह से किसी खिलाड़ी के सपने और मेहनत को बरबाद करना गलत है।

Bangladesh Protests : निरंकुशता के कारण हसीना का निष्कासन

आपको बता दें कि देश को विनेश फोगाट से गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन उनके बाहर होने से भारत को बड़ा झटका लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते विनेश को डिसक्वालीफाई किया गया है।

Vinesh Phogat का फाइनल तक का सफर

विनेश फोगाट के लिए ओलंपिक में फाइनल तक का सफर तय करना नहीं था। फोगाट को प्री.क्वार्टर में ही 4 बार की विश्व चैंपियन और पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट का सामना करना था। तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए विनेश ने लगातार जीत की हैट्रिक लगाई और फाइनल में जगह बनाई।

लेकिन भाग्य का साथ उन्हें नहीं मिला और सिर्फ 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण फाइनल से बाहर कर दिया गया। विनेश फोगाट के पिता महावीर फोगाट इस फैसले के सामने आने के बाद काफी दुखी हैं।

हुमा कुरैशी की अपकमिंग फिल्म (Huma Qureshi Upcoming Film)

हुमा कुरैशी की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म बयान की शूटिंग फिर से शुरू की। इसमें वह रूही करतार नामक एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इसके अलावाए उन्होंने जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग भी पूरी कर ली है। जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी हैं। आपको बता दें कि हुमा गुलाबी मूवी में भी नजर आएंगी।

​Click Here : Join WhatsApp Group | Like Facebook Page

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button