Ghulam Haider बेटी का डांस वाला वीडियो देख भड़का, कही ये बातें…
Ghulam Haider got angry after watching daughter's dance video
Ghulam Haider got angry : अभी तक गैरकानूनी तरीके से पड़ोसी देश पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई चार बच्चों की मां सीमा हैदर (Seema Haider) को कोई भूला नहीं पाया होगा। जो एक वीडियो गेम के द्वारा प्यार में पड़ कर अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते गुपचुप तरीके से यूपी के सचिन के पास आई थी। अब एक बार फिर वह चर्चा में है।
चर्चा का कारण है उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर (Ghulam Haider) द्वारा अपने बच्चों को भारत से पाकिस्तान वापस भेजने की गुहार लगाना। साथ उसने सीमा पर आरोप लगाया कि वह वायरल होने और पैसे कमाने के लिए उसके बच्चों के वीडियो बना रही है, जो गलत बात है। गुलाम हैदर ने उसके बच्चों के वीडियो बनाए जाने पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि वह मेरे बच्चों का उत्पीड़न कर रही है। गुलाम ने बच्चों के डांस का एक वीडियो भी शेयर किया। हांलाकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते। उसने यह भी कहा मेरे बच्चों के साथ भारत में गलत व्यवहार किया जा रहा है।
चंद पैसों के लिए बच्ची को नचा रही है सीमा : Ghulam Haider
सीमा हैदर के पति गुलाम का कहना है कि मेरे सामने एक वीडियो आई है जिसमें मेरी नाबालिग बच्ची को नचाया जा रहा है। उसने कहा कि मैं सीमा हैदर से पूछना चाहता हूं कि क्या उसने गैरत बेच कर खा ली है जो चंद पैसों के लिए बच्ची को नचा रही है। उसे शर्म नहीं आती है। गुलाम ने कहा कि बच्चों के साथ इस तरह की हरकत मैं बर्दाशत नहीं करूंगा। और हिन्दुस्तान के आवाम से भी विनती करूंगा कि वे मेरे बच्चों के साथ इस तरह की ज्यादती को रोकें।
Seema Haider को बेनकाब करेगा Ghulam Haider
आपको बता दें कि गुलाम ने अपना केस लड़ने के लिए भारत में मोमिन मलिक को वकील नियुक्त किया है। गुलाम हैदर ने यह भी कहा कि वह खुद भारत जाकर अपना केस लड़ेगा। उसने कहा कि अदालत में पेश होकर वह सीमा को बेनकाब करेगा। गुलाम ने बताया है कि भारत जाने के लिए उसने वीजा के लिए अप्लाई कर दिया है। अब मैं भारत की ओर से जवाब के आने का इंतजार कर रहा हूं। उसने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही उसे वीजा मिलेगा और उसके भारत जाकर अपने बच्चे वापस लाने का रास्ता साफ हो जाएगा।
Environmental challenges : बढ़ती आबादी के बीच गंभीर होती पर्यावरण चुनौतियां
पाकिस्तान सरकार से मदद मिलने की बात पर उसने कहा कि वैसी मदद नहीं मिली जैसी मैंने उम्मीद की थी। गुलाम ने कहा कि मैंने भारत के पीएम मोदी और यूपी के चीफ मिनिस्टर योगी से भी मैंने लगातार अपील की। उसने कहा कि भारत की अदालत से अब मुझे सबसे ज्यादा उम्मीद है। उसका मानना है कि मेरी अर्जी सुनने के बाद अदालत इस बात को समझेगी कि मेरे बच्चों को गैर कानूनी तरीके से पाकिस्तान से भारत ले जाया गया है।
Click Here : Join WhatsApp Group | Like Facebook Page