Nail and Lip Care Tips : नेल पॉलिश छुड़ाने व रूखे होंठों की देखभाल का आसान तरीका
Easy way to remove nail polish and take care of dry lips
Nail and Lip Care Tips : प्रायः आजकल महिलाएं अपने नेल पॉलिश को छुड़ाने के लिए ऐसिटोन का उपयोग करती हैं। क्या आप जानती हैं कि ऐसिटोन एक रसायन होता है जो कि आपके शरीर पर बुरा प्रभाव डालता है। अगर आप रोज-रोज रंग-बिरंगी नेल पॉलिश लगाने की शौकीन हैं तो जाहिर सी बात है कि आप ऐसीटोन का भी खूब ज्यादा प्रयोग करती होंगी। पर ऐसिटोन के ज्याकदा प्रयोग से सिरदर्द, आंखों में जलन, चक्कर और फेफडों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। अब सवाल यह उठता है कि बिना ऐसिटोन के नेल पॉलिश को किस तरह से छुड़ा सकते हैं। तो इसका आसान सा जवाब हम नीचे दे रहे हैं…
बिना ऐसिटोन के इस तरह से छुड़ाइये नेल पॉलिश
गरम पानी का कटोरा
अपनी उंगलियों को सहनीय गरम पानी के काटोरे में 15 मिनट के लिये डुबोएं और जब उस पर लगी हुई नेल पॉलिश थोडी़ कमजोर पड़ जाए तब उसे पानी से बाहर निकाले। अब एक कपडे को अपने नाखूनों पर रगडिये और छुड़ा लीजिये।
नेलपॉलिश का डार्क कोट लगाएं
अपने नाखूनों पर किसी भी रंग की नेलपॉलिश का डार्क कोट लगा लीजिये। उसके बाद कॉटन बॉल लीजिये और उसे अपने नाखूनों पर रगड़ कर छुड़ा लीजिये।
डियोड्रेंट, बॉडी स्प्रे और हेयर स्प्रे
एक कॉटन बॉल लीजिये और उस पर बॉडी स्प्रेक या हेयर स्प्रे। छिड़क दीजिये, फिर उससे अपने नाखूनों को रगडिये। नेल पॉलिश छुडाने में आपको केवल कुछ ही सेकेंड लगेगे, जब नेलपॉलिश साफ हो जाए तब अपनी उंगलियों को बॉडी लोशन से मल लीजिये।
सिरका और खट्टे फल
सिरका एक प्राकृतिक तत्वप है जिसको नेल पॉलिश पर डालते ही वह कमजोर पड़ जाएगी और खुद ही टूटने लगेगी। नेल पॉलिश छुडाने के लिये एक कटोरे में थोड़ा सा सिरका डालें और उसमें नींबू सा संतरे का रस मिलाएं। इसमें कॉटन बॉल डुबो कर अपनी नेलपॉलिश को छुडा लें।
रूखे होठो की ऐसे करें देखभाल (Take care of dry lips)
नारियल तेल : जब भी होठ सूख जाए तो उस पर नारियल तेल लगाएं। इसमें फैटी एसिड होता है जो होठों को तुरंत नमी प्रदान करता है।
टमाटर स्लाइस : अपने होठो को ताजे कटे टमाटर के स्लाइस से मसाज करें।
शहद : अपनी उंगली पर शहद की एक बूंद लें और उससे अपने सूखे होठो को मसाज करें। इससे आपके सूखे होठ फटेगें नहीं।
नींबू और हनी बाम : नींबू से ड्राई स्किन निकल जाएगी और होठ साफ बन जाएंगे। शहद से होठ कोमल बनते हैं। इसे दिन में दो बार लगाएं।
Healthy Hand Wash : जानें हाथ धोना कितना होता है जरूरी
एलो वेरा : यदि होठ फट गए हो या फिर ड्राई बन चुके हो तो उस पर ऐलो वेरा का रस लगाएं, वह जल्दी ही ठीक हो जाएंगे।
खूब सारा पानी पीजिये: पानी की कमी से होठ ज्यादा फटते हैं। खूब सारा पानी पीजिये जिससे होठो की नमी बनी रहे।
ना लगाएं लिपस्टिक : लिपस्टिक होठो को रूखा बना देती है इसलिये अगर होठ फटे हैं तो उन पर लिपस्टिक भूल कर भी ना लगाएं। लिपा बाम, लिप ग्लास और लिपस्टिक में पड़े रसायन होठो को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं।
खीरा स्लाइस : खीरे में प्राकृतिक पानी होता है जिससे मसाज करने से होठ अपने आप ही नम हो कर ठीक हो जाते हैं।
Click Here : Join WhatsApp Group | Like Facebook Page