MP Ration Card News : मुफ्त खाद्यान्न सूची से कटेंगे लगभग 1 लाख 75 हजार परिवार के नाम, जानें क्यों…

Names of about 1 lakh 75 thousand families will be removed from the list of free food grains, know why...

MP Ration Card News: Names of about 1 lakh 75 thousand families will be removed from the free food grain list, know why...
MP Ration Card News: Names of about 1 lakh 75 thousand families will be removed from the free food grain list, know why…

MP Ration Card News : देशभर में राज्य एवं केंद्र सरकारें गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सरकारी राशन दुकानों से मुफ्त में अनाज मुहैया कराती हैं। ताकि उनको खान-पीने में कोई दिक्कत न हो। यह योजना मध्यप्रदेश में भी लागू है।

एक जानकारी के अनुसार मध्‍य प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त दिए जाने वाले अनाज 4 लाख परिवार नहीं ले रहे हैं। इन आंकड़ों में से लगभग 1 लाख 75 हजार परिवार ने 6 महिने से कोई भी अनाज नहीं लिया है।

सरकार ने यह फैसला लिया है कि जो लोग आनाज नहीं ले रहे हैं उनका नाम जोड़े गए सूची से हटा दिया जाएगा। आने वाले सितंबर महीने में उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न नहीं लेने पर यह कार्यवाई की जायेगी।

सरकार ने लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए स्थानियों राशन दुकानों में उनके नाम चस्पा करने का आदेश जारी कर दिया है। और सभी राशन दुकान वालोें ने उनके नाम चस्पा भी कर दिए।

इसके साथ ही खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग ने भी सूचना भेजनेे के लिए मोबाइल संदेश का सहारा लिया है। विभाग ने अपने संदेश में लिखा है कि अगर कोई किसी कारण से अनाज नहीं ले रहे है तो इसकी सूचना उपस्थित होकर दे। अगर ऐसा नहीं किया तो इन लाभप्रद लोगों की जगह दूसरे पात्र परिवारों के नाम से पात्रता पर्ची जारी कर दी जाएगी।

MP Ration Card News : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

आपको बता दें कि मध्‍य प्रदेश में इस समय एक करोड़ 26 लाख 73 हजार 417 राशन कार्ड जारी किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) के माध्यम से पांच करोड़ से अधिक व्यक्तियों को मुफ्त अनाज प्रत्येक महीने देने का प्रावधान है। और इसे वितरण करने के लिए 27 हजार 826 उचित मूल्य की राशन दुकानें राज्य में संचालित हैं।

True Rebirth Story : मध्यप्रदेश के स्वर्णलता की पूर्व जन्म की अनोखी कहानी

तो अगर आप अपना नाम लाभप्रद उपभोक्ता में से नहीं कटवाना चाहते है तो आने वाले माह में आपको अनाज लेना पड़ेगा नहीं तो आपका नाम काट दिया जायेगा। उपरोक्त जानकारी का लाभ उठाते हुए तुरंत अपने नजदीकी उचित मूल्य की राशन दुकान पर जाएं और अपना नाम कटने से बचाएं।

Click Here : Join WhatsApp Group | Like Facebook Page

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button