MP Kisan News : किसानों को 5 रुपए में दिया जाएगा बिजली का स्थाई कनेक्शन

तीन साल में 30 लाख सोलर पंप किसानों को दिए जाएंगे

MP Kisan News: Farmers will be given permanent electricity connection for Rs 5
MP Kisan News: Farmers will be given permanent electricity connection for Rs 5

MP Kisan News : मध्यप्रदेश के किसानों के हक में लिए गए फैसलों के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया गया। आज रविवार दोपहर सीएम हाउस में किसान आभार सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए किसानों ने सरकार की किसान हितैषी नीतियों, निर्णयों और योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

वहीं, सीएम डॉ मोहन ने कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण घोषणा की। अब किसानों को केवल 5 रुपए में बिजली का स्थाई कनेक्शन मिलेगा, तीन साल में 30 लाख सोलर पंप किसानों को दिए जाएंगे, और सरकार किसानों से बिजली खरीदेगी।

सरकार किसानों से खरीदेगी बिजली (MP Kisan News)

सीएम यादव ने कार्यक्रम में कहा कि किसान अन्नदाता और जीवनदाता हैं। किसानों का हल, हर समस्या का हल होता है। वर्तमान में, बिजली के लिए सालाना 7500 रुपये का भुगतान किया जाता है। इस बजट में हम कोशिश करेंगे कि सोलर पंप के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया जा सके। यदि खेत में सोलर से बिजली का उत्पादन होगा, तो हम आपसे बिजली खरीदेंगे। सोलर पंप के जरिए स्थायी कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।

Haj Yatra 2025 : मध्य प्रदेशवासियों के लिए 103 अतिरिक्त सीटों का कोटा आवंटित

आपको बता दें कि  इससे पहले सीएम यादव ने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सोलर पंप देने की घोषणा की थी।सरकार दूध खरीदने पर अतिरिक्त बोनस देने जा रही है। वर्तमान में दूध का उत्पादन 9 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का लक्ष्य है।

एक और नदी जोड़ो अभियान जल्द (MP Kisan News)

सीएम यादव ने कार्यक्रम में कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद गांवों का विकास हुआ। कांग्रेस के समय में सड़क, बिजली और पानी की कमी थी। कांग्रेस के लोगों ने कहा कि नदी से नदी जोड़ना असंभव है, इससे प्रकृति बिगड़ जाएगी। लेकिन हमने जब कोशिश की तो अड़ंगे लगाए गए, फिर भी हमने इसे किया।

कोर्ट में भी हम जीत गए, केन-बेतवा लिंक से तस्वीर बदल रही है। सीएम यादव ने कहा कि चंबल में पहले बंदूकें उठाई जाती थीं, समस्याएं आती थीं। प्रदेश का कोई खेत खाली नहीं रहेगा, हर जगह पानी पहुंचाया जाएगा। हम जल्द ही एक और नदी जोड़ो अभियान शुरू करेंगे।

Click Here : Join WhatsApp Group | Like Facebook Page

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button