IPL Match 2025 : जानें मोबाइल में Free में कैसे देखें लाइव प्रसारण
Know how to watch IPL matches for free on your mobile

IPL Match 2025 : आईपीएल (IPL), यानी इंडियन प्रीमियर लीग का धमाकेदार आगाज होने वाला है। 22 मार्च से शुरू होने वाला यह 20 ओवरों का मुकाबला अगले 90 दिनों तक क्रिकेट प्रेमियों में जोश भर देगा। कुल 10 टीमें भारत के विभिन्न शहरों में ट्रॉफी के लिए मुकाबला करेंगी।
Contents
कहां होगा आईपीएल 2025 का लाइव प्रसारण
आईपीएल 2025 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, लेकिन जो दर्शक अपने मोबाइल और टीवी पर ऑनलाइन मैच का मजा लेना चाहते हैं, उनके लिए जियोहॉटस्टार एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि जियो, एयरटेल और वोडा-आइडिया के कौन से रिचार्ज प्लान्स में जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन शामिल है।
IPL Match देखने के लिए Jio का शानदार ऑफर
Jio ने आईपीएल से पहले अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। अगर आप 299 रुपये या उससे अधिक का नया जियो सिम कनेक्शन लेते हैं या फिर कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कराते हैं, तो आपको आईपीएल का पूरा सीजन फ्री में देखने का मौका मिलेगा। आप जियोहॉटस्टार पर आईपीएल का मजा ले सकेंगे, वो भी 4K क्वालिटी में! इस सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी 90 दिनों की होगी, और ये ऑफर 31 मार्च तक उपलब्ध है।

Airtel के इन प्लान में फ्री देखें में IPL Match
अगर बात Airtel (एयरटेल) की करें तो इसके किसी भी प्रीपेड रिचार्ज में जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं है। हालांकि कंपनी के पास डिज्नीहॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन के साथ कई रिचार्ज प्लान उपलब्ध हैं। डिज्नीहॉटस्टार और जियोसिनेमा के मिलन से एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म, जियोहॉटस्टार, सामने आया है। ऐसे में जो उपयोगकर्ता पहले से ही अपने रिचार्ज प्लान के साथ डिज्नीहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले चुके हैं, वे 2025 का आईपीएल अपने मोबाइल डिवाइस पर देख सकेंगे।
Airtel का रिचार्ज Planes
- 3999 रुपये का प्लान, जो एक साल (365 दिन) की वैधता देता है।
- 1029 रुपये का प्लान, जो 84 दिनों की वैधता प्रदान करता है।
- 549 रुपये का प्लान, जो 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।
- 398 रुपये का प्लान, जो 28 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है।
IPL देखने के लिए Voda-Idea के रिचार्ज प्लान्स
Voda-Idea (वोडा-आइडिया) अपने तीन प्रमुख रिचार्ज प्लान्स के साथ जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पेश कर रही है। 469 रुपये का वीआई रिचार्ज जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन शामिल करता है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसके अलावा, 994 रुपये का रिचार्ज 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी देता है। और अगर आप साल भर के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं, तो 3699 रुपये का वार्षिक रिचार्ज भी जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है।
Read Also- Wristwatch : मोबाइल ने घटा दी कलाई घड़ी की लोकप्रियता
IPL Match 2025 की शुरुआत
IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च 2025 को होने जा रही है, और यह टूर्नामेंट 25 मई 2025 तक चलेगा। इस दौरान कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी, और मैच भारत के 13 शहरों में आयोजित किए जाएंगे।
IPL 2025 Match में भाग लेने वाली टीम
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- दिल्ली कैपिटल्स (DC)
- गुजरात टाइटन्स (GT)
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
- मुंबई इंडियंस (MI)
- पंजाब किंग्स (PBKS)
- राजस्थान रॉयल्स (RR)
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
Click Here : Join WhatsApp Group | Like Facebook Page