World Cup 2023 : भारत की लगातार 8वीं जीत

World Cup 2023: India's 8th consecutive win

World Cup 2023: India's 8th consecutive win
World Cup 2023: India’s 8th consecutive win

World Cup 2023 : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मैच में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला (Match between India and South Africa) खेला गया। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराकर इस विश्व की लगातार आठवीं जीत हासिल की। भारत की इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कमाल की रही। टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

विराट कोहली के रिकॉर्ड 49वें शतक के दम पर भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन बनाए। विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने अपने जन्मदिन को बेहद ही यादगार बनाते हुए 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। वहींए उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 77 रन बनाए। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 83 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार 8वीं जीत भी दर्ज कर ली है।

World Cup 2023 में 20 साल बाद गजब का कारनामा

भारतीय टीम की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। मोहम्मद शमी को 2 और कुलदीप को भी 2 सफलता मिली। इस मैच में जीत हासिल कर भारत ने 20 साल बाद वर्ल्ड कप में एक गजब का कारनामा भी कर दिखाया। भारतीय टीम ने 20 साल बाद वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं जीत हासिल की हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2003 विश्व कप में 8 मैच मेंलगातार 8 मैच जीते थे।

Diwali Special : अमर ज्योति पर्व से लें प्रकाश

Virat ने जड़ा 49वां वनडे शतक

आज भारतीय टीम की जीत इसलिए भी खास हो जाती है. क्योंकि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का आज जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके पर शतक लगाकर विराट कोहली (Virat scored 49th ODI century) ने अपने प्रशंसकों को एक नायाब तोहफा भी देेंने का भी काम किया है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में 302 रन से मिली जीत में शतक से 12 रन से कोहली चूक गए थे। आखिरकार यहां अपने 289वें मैच में 277वीं पारी में कोहली ने 49वां शतक जमाया।

Facebook, Twitter

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button