हमेशा यह सोचें कि हमें यह कार्य करना है, पूरा करना है चाहे जो भी हो।
'मुझे इसमें सफलता अवश्य मिलेगी' यह संकल्प करते रहें।
सिर्फ वर्तमान में रहकर अपने लक्ष्य को लेकर सोचें एवं करें।
जब तक आपका लक्ष्य पूरा न हो, सबसे न कहें। अपने को हमेशा चुस्त, स्फूर्तियुक्त रखें।
अपनी आर्थिक स्थिति, योग्यता, क्षमता को ध्यान में रखकर ही जीवन का लक्ष्य बनायें।