हमेशा पति के उठने से पहले ही बिस्तर छोड़ देना चाहिए तथा उठते ही पति को बैड-टी पेश करनी चाहिए।
बैड-टी
पति के हर कार्य में उनकी मदद करें, ऐसा करने से पति भी आपके प्रभाव में रहेंगे।
कार्य में मदद
दफ्तर जाते समय कोई भी फरमाइश उनका मूड़ देख कर ही करें। ऐसा नहीं हो वे दूसरे मूड़ में हों और आपकी फरमाइश से नाराज हो जाएं।
फरमाइश
हमेशा स्वच्छता से रहें तथा साफ वस्त्र पहनें क्योंकि सुन्दरता स्त्री का धर्म है तथा सुन्दर रह कर ही आप अपने पति को प्रसन्न रख सकती हैं।
स्वच्छता
शाम को पति की बेसब्री से प्रतीक्षा कीजिए तथा नाश्ता पहले से ही तैयार रखिए व पति के आते ही बिना मांगे पानी का गिलास पेश कीजिए।
बेसब्री से प्रतीक्षा
पति के दफ्तर से आते ही उनके समक्ष शिकायतों का पिटारा मत खोलिए बल्कि एक प्यार भरी मुस्कान बिखेरिए।
मुस्कान बिखेरिए
नाश्ते के समय उनका साथ दीजिए और अपने दिन भर के कार्यकलाप के बारे में बताइये और हंसी-मजाक कीजिए।
हंसी-मजाक