सौंदर्य प्रसाधनों में फांउडेशन, लिपस्टिक, क्रीम आदि के साथ-साथ फेस पाउडर की भी महत्ता है। पहले फेस पाउडर का प्रयोग केवल मेकअप को फाइनल टच देने के लिए होता था, अब फेस पाउडर के बिना मेकअप करना असंभव सा लगता है।

फेस पाउडर का उपयोग अधिकतर महिलाएं ही करती हैं। फेस पाउडर दो प्रकार के होते हैं, एक लूज पाउडर व दूसरा कम्पैक्ट । पाउडर का प्रयोग आप फाउंडेशन के बदले में भी कर सकती हैं।

फेस पाउडर को प्रयोग करते समय कुछ बातों को हमेशा ध्यान में रख कर चलना चाहिए जैसेः-

त्वचा पर इसका प्रयोग आवश्यकतानुसार ही करें। पाउडर हमेशा पफ की सहायता से लगाएं। यदि पाउडर ज्यादा लग जाए तो ब्रश की सहायता से झाड़ लेना चाहिए।

फेस पाउडर हमेशा त्वचा के रंग से दो टोन हल्का होना चाहिए। फेस पाउडर द्वारा हम अपने मेकअप को सैट करते हैं, अतः चेहरे पर पाउडर इस तरह लगाएं कि परतें जमी हुई नज़र न आएं।

फेस पाउडर हमारी त्वचा को वातावरण के प्रभाव से बचाता है। इसके इस्तेमाल से हम अपने चेहरे के दाग धब्बों को छुपा सकते हैं।

फेस पाउडर के फायदे

यह चेहरे को आकर्षक बनाता है। इससे चेहरे के काम्पलेक्शन में फर्क पड़ता है। फेस पाउडर त्वचा को ठंडक भी प्रदान करता है।

फेस पाउडर के फायदे