महिलाओं को नाखूनों के लिए नेलपाॅलिश रिमूवर का प्रयोग करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि वह एसीटोन रहित होने चाहिएं क्योंकि यह नाखूनों को बहुत शुष्क कर देता है जिससे वे आसानी से टूट जाते हैं।
अधिकांश महिलाओं को बागवानी का शौक होता है। याद रखें कि बागवानी करते समय भी दास्ताने पहनने चाहिएं जिससे आपके नाखूनों को कोई क्षति नहीं पहुंचे नहीं तो वह टेढ़े-मेढ़े हो जाएंगे जोकि अच्छा नहीं लगेगा।
नाखूनों का औजारों की तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कुरेदने, छीलने आदि कार्य में सावधानी बरतनी चाहिए। नाखूनों को कभी भी दांत से नहीं काटना चाहिए।
अपने नाखूनों को ऑलिव ऑयल से भरे एक बाउल में डुबोकर रखें। दस मिनट बाद इसे निकालकर रुई के फाहे से पोंछ लें। कमजोर नाखूनों को मजबूत बनाने का यह सबसे आसान और प्रभावी तरीका है।
नाखूनों को टूटने और कमजोर होने से बचाने के लिए लोशन बाजार में उपलब्ध हैं। इन्हें आप बेस कोट के पहले लगाएं। जब भी हाथ साफ करें तो हाथों में क्रीम अवश्य लगाएं। यह आपके नाखूनों के तैलीय स्तर को बरकरार रखेगा।
सप्ताह में एक बार सोने से पहले बढ़िया हैंड क्रीम लगाएं और फिर सफेद सूती दास्तानें पहनें। इससे आपके हाथों और नाखूनों में क्रीम अच्छी तरह बैठ जाएगी और आप सुबह अपने नाखूनों को पहले दिन की अपेक्षा मजबूत व स्वस्थ पाएंगी।