अभी सर्दियों का मौसम है। इस मौसम में लोग चेहरे और हाथ का ध्यान रख लेते है, लेकिन जब पैरों की बारी आए तो इस पर आसानी से ध्यान नहीं जाता है।
इस स्टोरी में आपको बता रहें हैं कुछ आसान टिप्स जो आपके पैरों को सॉफ्ट और सुंदर बनाने में आपकी मदद कर सकती है।
सर्दियों में अगर आपके पैर हद से ज्यादा रूखे हो जाते हैं तो आपके लिए पेट्रोलियम जेली एक अच्छा ऑप्शन है। आप इसका इस्तेमाल कर अपने पैरों को मुलायम बना सकते हैं। बाजार में यह आपको काफी आसानी से मिल जाएगा।
शहद से भी आप अपने रूखे पैरों की समस्या से निजात पा सकते हैं। इसके लिए 10 से 15 मिनट तक शहद अपने पैरों पर अप्लाई करें। उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से पैरों को साफ कर लें। इससे आपके पैर मुलायम होंगे।
आप अगर कम पैसे खर्च कर अपने पैरों की सुदंरता कायाम रखना चाहते हैं तो आपके लिए नारियल का तेल अच्छा ऑप्शन है। नारियल के तेल का इस्तेमाल करने से पैरों की नमी बरकरार रहती है।
वैसे तो स्किन को हेल्दी रखने के लिए एलोवेरा का उपयोग किया जाता है। अगर आप पैरों पर एलोवेरा का इस्तेमाल करेंगे तो आपके पैर मुलायम हो जाएंगे। स्किन की नमी बरकरार रखने में भी एलोवेरा या एलोवेरा जेल मददगार होता है।