Regional Industry Conclave : सीएम ने कहा, रोजगार के अवसर सृजित करने में मिली मदद

Rewa Regional Industry Conclave: State government's resolve to make the state prosperous and prosperous

Rewa Regional Industry Conclave
Rewa Regional Industry Conclave

Rewa Regional Industry Conclave : आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav) रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए भोपाल से रीवा पहुंचे। रीवा पहुंचने के बाद सीएम मोहन यादव ने सबसे पहले महामृत्युंजय मंदिर गए और पूजा.अर्चना की। मुख्यमंत्री ने भगवान महामृत्युंजय से प्रदेशवासियों के कल्याण और प्रदेश के विकास की मंगल कामना की। उन्होंने भगवान से कॉन्क्लेव सफलता के आशीर्वाद मांगा।

Rewa Regional Industry Conclave में मुख्यमंत्री का हुआ स्वागत

रीवा में कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री का बघेलखण्ड के लोक कलाकारों द्वारा बघेली संस्कृति एवं परंपरा के अनुरूप आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत का आकर्षण गुदुम नृत्य रहा। कार्यक्रम में प्रस्तुत लोक संगीत की गूंज से परिसर मंत्र.मुग्ध हो गया।

स्व. रतन टाटा को याद किया

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योगपति स्व. रतन टाटा की रंगोली से बनाए गए चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने देश के विकास में स्व. टाटा द्वारा किए गए प्रयासों को याद किया तथा उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व की सराहना की।

प्रदेश को समृद्ध और संपन्न बनाना हमारा संकल्प

मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश को समृद्ध और संपन्न बनाना हमारा संकल्प है। उद्योग और निवेश गतिविधियों को विस्तार देने के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएँ मध्यप्रदेश में विद्यमान हैं। प्रदेश के उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करना हमारी प्राथमिकता है।

PM Awas Yojana Indore : 7 लाख रुपए में खरीदे अपना घर

उद्योग समूहों को किया जा रहा है आमंत्रित

रीवा के लिए प्रस्थान करने से पहले निवास पर अपने संदेश में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत उद्योग समूहों को प्रदेश में अपनी गतिविधियों के विस्तार के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है।

Regional Industry Conclave से रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर और सागर में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से 3 लाख 25 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सॄजित करने में मदद मिली और लगभग 2 लाख 45 हजार करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव भी तैयार हैं।

Read This : Freedom of Journalists : पत्रकारों की स्वतंत्रता को बल देती सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

प्रदेश में निवेश की है अपार संभावना

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के दृष्टिगत निवेशक और उद्योगपति अपनी गतिविधियों के विस्तार में रुचि प्रकट कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को अपनी बौद्धिक क्षमता के अनुरूप स्थानीय स्तर पर कार्य करने का अवसर मिले। इस उद्देश्य से भी राज्य सरकार कार्य कर रही है। साथ ही प्रदेश में विभिन्न विभागों में 1 लाख से अधिक नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो रही है।

Join Us on Whats-app | Like Facebook Page

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button