Israel-Hamas War : इजराइल के Powerful हमले से थर्राया गाजा1
Israel-Hamas War: Israeli army in Gaza, rapid attacks

Israel-Hamas War : खबर है कि इजराइली सेना गाजा में घुस चुकी है। इजराइली सेना वहां ताबड़तोड़ हमले (Israel-Hamas War Update ) कर रही है। इजराइल और हमास के बीच जंग तेज हो गई है। गाजा में हमास के बड़े ठिकाने को इजराइली सेना ने ध्वस्त कर दिया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में एयरस्ट्राइक (Airstrike in Gaza) के बीच देश को संबोधन किया है। संबोधन में उन्होंने हमास को खत्म करने की चेतावनी (Warning to eliminate Hamas) दी।
नेतन्याहू ने कहा कि इस जंग में वो पीछे नहीं हटेंगे। वो हमास को पूरी तरह खत्म कर देंगे। नेतन्याहू इस बात को बार-बार दोहरा रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई मौके पर कहा है कि जंग की शुरुआत हमास ने की लेकिन खत्म इसे हम करेंगे। गाजा में इजरायल सेना का ऑपरेशन (Israeli army operation in Gaza) जारी है। बताया जा रहा है कि गाजा में इजराइली सेना टैंकों के साथ घुस चुकी है। फिलिस्तीनी शहर को पूरी तरह से घेर लिया गया है।
हमास लड़ाकों की गाजा में तलाश जारी है। आईडीएफ बंधकों की भी तलाश कर रही है। इजराइली सेना को तलाशी अभियान में हमास के हथियारों का बड़ा जखीरा मिला है। हमास कमांडर यूसुफ हमदान के घर पर हमले की खबर है। हमले के बाद जेरिको शहर में अफरा-तफरी मच गई है। वेस्ट बैंक का जेरिको शहर गोलियों की आवाज से गुंज उठा है।
Israel-Hamas War Update : आज इजराइली डिफेंस फोर्स ने एयर स्ट्राइक में एक साथ गाजा की 12 बिल्डिंग को तबाह कर दिया। हमास नेता याह्या सिनवार के भाई की हमले में मौत हुई है। हमीद सिनवार खान यूनिस जिस वक्त हमला हुआ अपने घर पर मौजूद था। पिछले 12 घंटों के भीतर इजराइल की सेना ने हमास के ठिकानों पर 800 से ज्यादा एयर स्ट्राइक की हैं।. रात को हुए हमले में 120 लोगों की मौत हुई है।
70 फलस्तीनी नागरिकों की मौत (Israel-Hamas War)
हमास कार्यालय ने बताया कि गाजा शहर से भाग रहे लोगों पर इस्राइल ने गोलीबारी कर दी। हमले में महिला-बुजुर्ग और बच्चों समेत कुल 70 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, इस्राइल का कहना है कि उनकी सेना ने गाजा पट्टी के अंदर छापामार कार्रवाई की है।
सऊदी अरब और यूएई से बातचीत (Israel-Hamas War)
सऊदी अरब और संयुक्त राष्ट्र अमीरत के साथ भारत ने इस्राइल-हमास युद्ध पर चर्चा की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान और यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ इस्राइल-हमास संकट पर फोन पर चर्चा की। विदेश मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्वीट कर उन्होंने बताया कि दोनों देशों के समकक्षों के साथ मध्यपूर्व की गंभीर स्थिति पर चर्चा हुई।
ईरान की भूमिका नहीं: राजदूत (Israel-Hamas War)
इस्राइल पर हमास के हमले में भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही (Iranian Ambassador Iraj Elahi) ने कहा कि उनके देश की कोई भूमिका नहीं है। एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, पश्चिमी मीडिया हालिया घटनाओं को ईरान को जिम्मेदार ठहराकर हमास की स्वतंत्र ताकत को नकारने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, वास्तव में हमास की ताकत एक निर्विवाद तथ्य के रूप में खड़ी है, और यह एक स्वतंत्र खिलाड़ी बना हुआ है जो अपने दम पर घटनाओं के पाठ्यक्रम को आगे बढ़ा सकता है।
#WATCH | Tel Aviv, Israel: Second batch of Indian passengers to board flight back to India from Tel Aviv under 'Operation Ajay'. pic.twitter.com/UUIXvY6D0s
— ANI (@ANI) October 13, 2023
1,300 से अधिक लोग मारे गए : Israeli Army
इजरायली सेना ने बताया कि उनके देश में 189 सैनिकों सहित 1,300 से अधिक लोग मारे गए हैं। देश के भीतर करीब 1,500 हमास आतंकी मारे गए और गाजा के अंदर हमास के सैकड़ों लोग मारे गए हैं। उधर, गाजा के अधिकारियों के अनुसार, वहां 1,417 लोग मारे गए और 6,500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
Israel-Hamas War Impact : क्या बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें यहां
पुतिन ने सैन्य कार्यवाई पर सवाल उठाए (Israel-Hamas War)
इजरायल से सटे जॉर्डन में भी हजारों लोग गाजा के लिए एकजुटता दिखा ने के लिए इकट्ठा हुए हैं। गाजा के लिए जॉर्डन की राजधा नी में जुलूस निका ले जा रहे हैं। इन सबके बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी गाजा पर इजरायल की एयर स्ट्राइक और सैन्य कार्यवाई पर सवाल उठाए हैं। पुतिन ने साफ कहा है कि गाजा में आम लोगों की मौतों को स्वीकार नहीं किया जाएगा ।
News Source _ Internet Media