Israel-Hamas War Impact : क्या बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें यहां
Israel-Hamas War Impact: Can petrol-diesel prices increase, know here
Israel-Hamas War Impact : हमास के आतंकवादी हमले (Hamas terrorist attacks) के बाद इज़राइल का जवाबी कार्रवाई (Israel’s retaliation) जारी है। हमास भी अपनी क्षमता के अनुसार जवाब दे रहा है। इस हमास और इज़राइल की लड़ाई में कई देश प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कूद चुके है। भारत ने भी हमास के हमले की निंदा करते हुए इसे आतंकवादी हमला करार दिया। अब सवाल यह उठता है कि इस युद्ध का भारत पर कितना असर पड़ेगा। क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में वृद्धि देखने को मिलेगी। आइये जानतेे हैं….
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि संभावित (Israel-Hamas War Impact)
हमास के इज़राइल पर हमले के बाद का पहला असर समाने आने लगा है। आने वाले माह त्योहारों को है। इस त्योहारों के माह में आम आदमी की जेब अब और अधिक भारी होने वाली है। क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में 4 फीसदी से भी ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। अगर यह कीमते स्थिर न रही तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel prices) में वृद्धि संभावित है। लेकिन मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने एक रिपोर्ट जारी कर इसे नकार दिया है।
पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा सोमवार सुबह पेट्रोल-डीजल के रेट भी जारी किए। इंडियन ऑयल के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 लीटर के रेट से बिक रहा है तो डीजल 89.62 पर। पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज 107.24 और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है। दूसरी ओर जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर बिक रहा है तो डीजल 93.72 रुपये है।
Health Bath Tips : जानें, कैसे करें स्नान ताकि आप हमेशा रहें स्वस्थ्य
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी तेल के लिए बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट बढ़कर 86 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गया है। ब्रेंट क्रूड की कीमत भी शुरुआती एशियाई कारोबार में बढ़ी है। इजराइल और फिलिस्तीनी क्षेत्र तेल उत्पादक नहीं हैं, लेकिन मिडिल ईस्ट एरिया ग्लोबल सप्लाई का लगभग एक तिहाई हिस्सा है।
How to lower your cholesterol : अब असानी से करें अपने शरीर का कोलेस्ट्राॅल
तेल आपूर्ति 3 फीसदी तक कम हो जाएगी (Israel-Hamas War Impact)
Israel-Hamas War Impact : अगर हमास और इज़राइल का संघर्ष ईरान को घेर लेता है, जिस पर हमास के हमलों का समर्थन करने का आरोप लगाया गया है तो वैश्विक तेल आपूर्ति 3 फीसदी तक कम हो जाएगी। होर्मुज जलडमरूमध्य से होकर गुजरने वाला एक महत्वपूर्ण तेल व्यापार मार्ग बाधित होता हैए तो वैश्विक आपूर्ति का लगभग पांचवां हिस्सा बंधक बना लिया जाएगा।
श्रीकृष्ण सच्चे अर्थों में सृष्टि के कुशल महाप्रबन्धक हैं
चुनाव के कारण कीमतें बढ़ने की संभावना नहीं (Petrol-Diesel prices)
देश में अगले साल आम चुनाव व हाल के दिनों में कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसा लगता है इन चुनावों के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने की संभावना नहीं है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भी अपनी एक रिपोर्ट यह बात कही है। सार्वजनिक क्षेत्र के तीन ईंधन खुदरा विक्रेताओं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशनए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लगातार 18 महीनों से स्थिर रखा है। आपको बतादें कि ये कंपनियां करीब 90 प्रतिशत बाजार को नियंत्रित करती हैं।
Relationship Tips : आखिर क्यों खोता जा रहा है सच्चा प्यार
भारत और इजरायल के बीच कारोबार
एक्सपर्ट के अनुसार भारत के साथ इजरायल का कारोबार 10 बिलियन डॉलर से थोड़ा ज्यादा है। वित्त वर्ष 2023 में इजरायल को निर्यात 8.5 बिलियन डॉलर और आयात 2.3 बिलियन डॉलर है।