Today IRCTC Down : महीने में दूसरी बार क्रैश हुई आईआरसीटीसी की साइट

Today IRCTC Down : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की एप्लीकेशन और वेबसाइट गुरुवार को डाउन हो गई। आईआरसीटीसी ऐप खोलने पर ‘Unable to perform action due to maintenance activity error’ का मैसेज दिख रहा है।
IRCTC ने अभी तक नही दी कोई प्रतिक्रिया
यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर कई पैसेंजर्स ने शिकायत की कि वे टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं। ऑनलाइन आउटेज को डिटेक्ट करने वाले प्लेटफॉर्म ‘डाउनडिटेक्टर’ ने इस बात की जानकारी दी है। वहीं, आईआरसीटीसी ने अभी तक इस बड़े आउटेज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इस महीने IRCTC की साइट दूसरी बार क्रैश हुई
इस महीने IRCTC की साइट दूसरी बार क्रैश हुई है। इससे पहले ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर 9 दिसंबर को एक घंटे का मेंटेनेंस किया गया था। इसके बाद 26 दिसंबर को दोबारा साइट के डाउन होने पर उन यात्रियों में काफी गुस्सा है, जो तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे थे।
Viral News Kannauj : लिंग बदलवाकर सहेली से रचाई शादी, जानें क्या है मामला ?
बता दें कि एसी क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग का समय सुबह 10 बजे से 11 तक होता है। वहीं, नॉन एसी क्लास के लिए बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है।