Indore News : महापौर एवं आयुक्त ने उपचाररत् निगमकर्मियों से की भेंट

Indore News: Mayor and Commissioner met the corporation employees undergoing treatment

Indore News : इंदौर। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव और नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने आज शैलबी हॉस्पिटल पहुंचकर उपचाररत् निगमकर्मियों का हालचाल जाना। उन्होंने निगमकर्मियों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

महापौर श्री भार्गव ने निगमकर्मियों को आश्वस्त किया कि नगर निगम का पूरा परिवार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि निगमकर्मियों का योगदान नगर निगम के कार्यों में महत्वपूर्ण है और उनकी देखभाल निगम की प्राथमिकता है।

Read Also : PM Awas Yojana Indore : 7 लाख रुपए में खरीदे अपना घर

इस अवसर पर महापौर और निगम आयुक्त ने हॉस्पिटल प्रशासन से भी कर्मचारियों के इलाज की जानकारी ली और उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि निगमकर्मियों और उनके परिवारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button