IMD Weather Update : कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार !

जानें कहां-कहां छाए रहेंगे बादल और कहां होगी बारिश

IMD Weather Update Today : आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है कि अगले तीन-चार दिनों तक राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में रात के तापमान में गिरावट आएगी। जिससे कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना बढ़ गई है। वैसे भी कुछ दिनों से पहाड़ो से आने वाली हवाओं के कारण उत्तर भारतीय राज्यों में ठिठुरन बढ़ गई है।

Madhya Pradesh IMD Weather Update

अगर मध्यप्रदेश के मौसम की बात करें तो मंगलवार को छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल, मालवा-निमाड़, बुंदेलखंड में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिन तक बादल छाए रहेंगे। बारिश के आसार नहीं हैं। बादल छाए रहने के कारण यहां रात का टेम्परेचर भी 6 डिग्री तक बढ़ गया है।

ग्वालियर-चंबल में ठिठुरन

दूसरी ओर बर्फीली हवाओं की वजह से ग्वालियर-चंबल ठिठुर रहे हैं। अगले 2-3 दिन तक बादल छाए रहने और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद पूरे प्रदेश में फिर से सर्दी बढ़ जाएगी।

IMD Weather Update for harsh cold
IMD Weather Update for harsh cold

Rajasthan IMD Weather Update

राज्य राजस्थान के सीकर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज हुआ। करौलीए बारांए चूरूए चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में राज्य के अधिकतर हिस्सों का तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरने की संभावना है।

Himachal Pradesh IMD Weather Update

देश के बर्फीले राज्य हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर मंगलवार को भी रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी रहा। जिसके कारण हिमाचल राज्य के कल्पा में न्यूनतम तापमान -1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। तापमान में गिरवाट शुरू होने के साथ-साथ झरनों, नदी-नालों के साथ अब नल भी जमने लगे हैं।

Read Also :  प्रदूषण सांस संबंधी बीमारियों को दे रहा है जन्म

शिमला सहित कई अन्य इलाकों में बीते दिनों मौसम साफ रहा। जिसके फलस्वरूप अधिकतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी भी दर्ज हुई। बुधवार से 7 दिसंबर तक प्रदेश में सभी जगह मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरे के रहने की संभावना जाताई गई है।

छत्तीसगढ़ में मौसम साफ (Weather in Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ में मौसम फेंगल तूफान गुजरने के बाद साफ होने लगा है। इससे रात में ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों तक रात के तापमान में लगातार गिरावट का दौर रहेगा। बस्तर में अगले तीन दिन बादल रहने और हल्की बारिश की संभावना है।

दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार

दिल्ली की एयर क्वालिटी में बुधवार को सुधार नजर आया है। सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार बुधवार सुबह 8 बजे. एक्यूआई 211 दर्ज किया गया। प्रदूषण का स्तर खराब से मीडियम लेवल पर पहुंच गया। हालांकिए शहर के 39 निगरानी स्टेशनों में से 15 ने हवा की क्वालिटी मीडियम और बाकी 24 ने खराब दर्ज की है।

IMD Weather Update Today
IMD Weather Update Today

IMD Weather Update : इन राज्यों में हो सकती है बारिश

तटीय कर्नाटक और निकटवर्ती पूर्व मध्य अरब सागर में मौसम विभाग के अनुसार लो प्रेशर वाला एरिया बन रहा है। इस एरिया के पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। अगले 24 घंटों तक यह एरिया चरम पर रहेगा और उसके बाद धीरे-धीरे कमजोर होगा।

Read Also : प्रदूषण से बढ़ती मौतों के लिये कौन जिम्मेदार?

आज केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण, गोवा, विदर्भ के कुछ हिस्सों और दक्षिण ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Join Us on Whats-app | Like Facebook Page

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button