Free Travel to Vietnam : अनूठी प्रेम कहानी वाले फ्री में करें वियतनाम की यात्रा, जानें कैसे

Travel to Vietnam for free with a unique love story, know how

Travel to Vietnam for free with a unique love story, know how

Free Travel to Vietnam : भारत की प्रतिष्ठित गुजरात वाइब्रैंट ग्‍लोबल समिट 2024 (Gujarat Vibrant Global Summit 2024) में वियतजेट भाग ले रही है। वियतजेट एयरलाइन्स ने इस अवसर पर अपने बहुमूल्य ग्राहकों के लिये खास प्रमोशनल ऑफर्स की घोषणा की है। यह एयरलाइन्स भारत और वियतनाम के बीच व्‍यापार, पर्यटन एवं सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए प्रमोशनल टिकटों की पेशकश कर रही है, जिनकी कीमत सिर्फ 5555 रूपये (*) से शुरू होती है।

प्रमोशनल टिकट हर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार (GMT+7) को ऑफिशियल वेबसाइट vietjetair.com और वियतजेट मोबाइल ऐप पर खरीदारी के लिए उपलब्‍ध होंगे। पूरे 2024 में फ्लाइट के लिये लचीले समयों के साथ एयरलाइन दोनों देशों के सांस्कृतिक और पर्यटक आनंद के इच्छुक लोगों के लिए बाधा रहित और सुविधाजनक यात्रा को आसान बनाने के लक्ष्य के साथ काम करेगा।

Love Connection 2024 (Free Travel to Vietnam)

“लव कनेक्‍शन- फॉल इन लव ऑल ओवर अगेन 2023” प्रोग्राम की सफलता के आधार पर “लव कनेक्‍शन 2024” प्रोग्राम भी भारतीय कपल्‍स की प्रेम कहानियों का यशोगान और उनका सम्‍मान करेगा। भारतीय कपल्‍स वियतजेट की समर्पित वेबसाइट loveconnection.vietjetair.com पर अपनी यादगार कहानियों और यात्रा की आकांक्षाओं को साझा कर सकते हैं। इस प्रकार वेसन ियह उन 50 विजेताओं में शामिल हो सकते हैं, जिन्‍हें 2024 में वियतनाम की दिलचस्‍प जगहों की यात्रा के लिये सम्‍मानसूचक वियतजेट फ्लाइट्स मिलेंगी।

Free Travel to Vietnam

इसके अलावा, अभी से लेकर 16 जनवरी, 2024 तक यात्री वियतजेट के सेल्‍स चैनल के माध्‍यम से ऑनलाइन खरीदारी करने में “SBBUIN” कोड का इस्‍तेमाल कर बिजनेस क्‍लास और स्‍काईबॉस टिकट की कीमतों में तुरंत 20% की छूट पा सकते हैं। इस प्रमोशन रेंज के लिये फ्लाइट का समय 10 जनवरी, 2024 से 31 जून, 2024 (GMT+7) तक रहेगा (**)।

एयरलाइन अभी हर हफ्ते भारत के 5 प्रमुख शहरों में 35 राउंड-ट्रिप फ्लाइट्स चला रही है। यह शहर हैं मुंबई, नई दिल्‍ली, अहमदाबाद, कोच्चि और तिरुचिरापल्‍ली। एयरलाइन टिकट की चार अलग-अलग श्रेणियाँ हैं- बिजनेस, स्‍काईबॉस, डीलक्‍स और इको। इस प्रकार यात्रियों की विविध आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिये सेवाओं की एक व्‍यापक श्रृंखला सुनिश्चित होती है।

Free Travel to Vietnam : अनूठी प्रेम कहानी वाले फ्री में करें वियतनाम की यात्रा, जानें कैसे

वियतनाम पर्यटक स्थल ( Vietnam Tourist Spots)

हा लॉन्ग बे : वियतनाम की खूबसूरती का सबसे बेहतर नजारा, आपको इस जगह पर देखने मिल सकता है। यह यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है। दरअसल, इस जगह से बेहद लुभावा समुद्री नजरा नजर आता है, जहां आप बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं। बोटिंग करते दौरान आपकी इस जगह की खूबसूरत का और बेहतरीन तरीके से मजा उठा सकते हैं। यहां कई गुफाएं भी हैं, जहां आप एक नया अनुभव हासिल कर सकते हैं। इसलिए वियतनाम की ट्रैवल लिस्ट में इस जगह को जरूर शामिल करें।

क्यू ची सुरंगें : हो ची मिन्ह सिटी में मौजूद यह टनल, युद्ध के समय बनाई गई थी ताकि सैनिक आपस में आसानी से संपर्क कर सकें। इस टनल की मदद से आप वियतनाम के इतिहास की एक झलक देख सकते हैं। यहां आप गाइड की सहायता से जा सकते हैं और एक खास अनुभव को जी सकते हैं।

Couple Relationship : जीवन और सहजीवन

सापा कंट्रीसाइड : वियतनाम की सुंदरता का एक और अनोखा स्पॉट है सापा। इस जगह आपको शहर के शोर-शराबे से दूर प्रकृति का आनंद ले सकते हैं। इस जगह पर आप ट्रेकिंग का मजा भी ले सकते हैं। पहाड़ों की गोद में स्थित इस जगह से काफी सुहाना नजारा देख सकते हैं। इस जगह पर आपको वियतनाम के कल्चर को जानने का मौका भी मिल सकता है। इसलिए इस जगह घूमने जरूर जाएं।

Stress Health Tips : नकारात्मक दृष्टिकोण न अपनाएं

बा बा नेशनल पार्क : जंगल और तलाब का मजा एक साथ लेने के लिए यह जगह परफेक्ट है। यहां आप बोटिंग से लेकर ट्रेकिंग जैसी कई शानदार एक्टिविटीज कर सकते हैं। इस जगह आप नाइट स्टे का आनंद भी ले सकते हैं।

News Source : Internet Media

Like Facebook Page

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button