Career Tips for Women : मुश्किल नहीं है, कार्यक्रम संचालिका बनना
Career Tips for Women: It is not difficult to become a program director
Career Tips for Women : पिछले कुछ वर्षों से प्रबुद्ध महिलाओं को मुस्तैदी से विभिन्न कार्यक्रमों में संचालन करते या विषय प्रवर्तन करते देखा जा सकता है। चन्द्र बातों का ध्यान रखकर आप भी सफल कार्यक्रम समन्वयिका या संचालिका बन सकती हैं।
पूर्वाभ्यास कर लें (Career Tips for Women)
ऑफिशियल मीटिंग या सम्बन्धित अवसर के उपलक्ष्य में आदि आपको श्रोताओं के सामने बोलना है, तो पहले ही सम्बन्धित विषय के सम्बंध में मुख्य बिन्दु नोट करके एक बार पूर्वाभ्यास कर लें। समय से थोड़ा पहले पहुंचकर निर्धारित सीट पर बैठ जायें, या फिर व्यवस्था में सहयोग दें।
आत्मविश्वास की झलक (Career Tips for Women)
संगोष्ठी का संचालन करते वक्त या विषय प्रवर्तन करते समय आत्मविश्वास बनाये रखें। आपके चेहरे व आंखों में आत्मविश्वास की झलक होनी चाहिए। अपने विचार पेश करते देर न लगायें, न ही हिचकिचायें। मैं सोचती हूं, शायद या फिर मैं गलत भी हो सकती हूं, जैसी बातों से दूर रहकर एकदम मुद्दे की बातों को नपे तुले अंदाज में श्रोताओं के समक्ष रखें।
त संचालन करते वक्त या अपनी बात करते वक्त किसी पर कमेंट कसने, द्विअर्थी शब्दों का प्रयोग करने या आत्मप्रशंसा करने से बचें।
Best Exam Tips 2024 : परीक्षा के दिनों में मन को रखें शांत, जानें कैसे
शालीनता (Career Tips for Women)
बातचीत में शालीनता का पुट अवश्य हो। कर्कश स्वर में तेज तेज बोलना या अत्यधिक जल्दबाजी में बोलने से बचें। उलझाव व टकराव वाले मुद्दों से यथासंभव दूर रहें। किसी की बात चुभ जाये या कोई आप को अपमानित करे तो वहीं समय निकाल कर मामला सुलझा लें। अंदर ही अंदर कुंठित होने की बजाय किसी विश्वसनीय साथी या सहेली को अपनी परेशानी का कारण बताकर अपना मन हल्का कर लें।
नपा तुला ही बोलें (Career Tips for Women)
संगोष्ठी या आयोजन में हर किसी से नपा तुला ही बोलें। किसी की हद से ज्यादा तारीफ या चापलूसी न करें। इससे आपकी व सम्बन्धित व्यक्ति की छवि खराब होती है। नये साथियों से भी सहज रूप से बोलें। उनकी छोटी मोटी त्राुटियों को नजर अंदाज करें। उनकी गलतियों की खिल्ली न उड़ायें और दूसरों से उनकी निंदा न करें।
Best Career Tips : कोई भी कोर्स करने से पहले खुद करें पहल
शेखी न बघारें (Career Tips for Women)
सौंपे गये कामों को बोझ न समझें। यदि सौंपा गया काम आपके बलबूते से बाहर हो तो तुरन्त स्पष्ट कर दें ताकि समय रहते दूसरी व्यवस्था हो सके। सौंपे गये कामों को करते वक्त, दूसरों के सामने अपनी शेखी न बघारें, न ही फालतू की गपशप करें। इससे लोग आपकी महत्वपूर्ण उपयोगी बातों को गंभीरतापूर्वक न लेकर हल्के से लेंगे।
Click Here : Join WhatsApp Group | Like Facebook Page