Bhopal Crime News : पड़ोसी के गलत काम करने से आहत छात्रा ने की आत्महत्या

Bhopal Crime News: Hurt by neighbor's wrongdoing, student commits suicide

Bhopal Crime News
Bhopal Crime News

Bhopal Crime News : भोपाल के ईंटखेड़ी इलाके से एक शर्मससार करने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि सुबह एक किशोरी स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। किशोरी तैयार होने से पहले अपने घर के पास ही टॉयलेट गई थी। जब वह टाॅयलेट से लौट रही थी तो एक सख्श ने उसे पकड़ कर उसके साथ गंदा काम किया। पीड़ित छात्रा ने इस बात से आहत थी और उसने कीटनाशक दवाई पी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार बचाया नहीं जा सका।

मृतक 9वीं की छात्रा थी

मृतक किशोरी 9वीं की छात्रा थी। उसकी उम्र 14 साल बताई जा रही है। किशोरी के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के युवक ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ गंदी हरकत की थी। मेरी बेटी इसी बात से आहत थी। बेटी ने आत्महत्या से पहले मां को पूरे मामले की जानकारी दी थी। इसके बाद लड़की ने जहर पी लिया। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मृतक किशोरी के पिता के अनुसार हर रोज की तरह सुबह बेटी स्कूल जाने के लिए उठी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार सुबह करीब पौने आठ बजे के आसपास घटी जब पीड़िता घर के पास ही टॉयलेट के लिए गई।

Best Relationship : गहरा दर्द दे सकती है अपनों के साथ उदासीनता, जानें कैसे

पिता ने लगाया आरोप

पिता ने आरोप लगाया है लौटते समय गांव के रहने वाले एक युवक ने उसे पकड़ लिया और गंदी हरकत की। बेटी ने इसके बाद घर में रखी कीटनाशक दवा पी ली। कीटनाशक दवा पीने की जानकारी मिलते ही परिवास वाले उसे तत्काल हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतका के पिता ने बताया कि बेटी के जहर पीने के बाद चीख-पुकार मचने लगी। शोर सुनकर आरोपी युवक के पिता और मां भी घर आ गए थे। उन्होंने बताया कि आरोपी की मां बेहद घबराई हुई थीं। आरोपी की मां लगातार बोल रही थी कि यह मेरी बेटी जैसी हैए इसे क्या हो गया।

Read Also : Best Love Tips : प्यार पाने के लिए प्यार करें

मृतका के पिता के अनुसार आरोपी की मां ने अपने पति को ऑटो लाने और अस्पताल पहुंचाने के लिए कहा था। आरोपी युवक के पिता और मां दोनों मेरे साथ हॉस्पिटल तक आए थे। किशोरी के पिता ने कहा कि मुझे बाद में पता चला कि इनके बेटे के कारण ही मेरी बेटी ने आत्महत्या की है।

Join Us on Whats-app | Like Facebook Page

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button