Best Career Tips : कोई भी कोर्स करने से पहले खुद करें पहल

Best Career Tips: Before doing any course, take initiative yourself

Best Career Tips: Before doing any course, take initiative yourself

Best Career Tips 2024 : आप कोई भी कोर्स कर रहे हों या एडमिशन (Admission) लेने जा रहे हों, कोर्स के दौरान सिर्फ संस्थान के भरोसे ही न रहें। यह कतई न सोचें कि एक बार एडमिशन ले लिया, तो पढ़ाने के साथ-साथ नौकरी के लिए तैयार करने और जॉब दिलाने की जिम्मेदारी संस्थान की हो गई। हालांकि कुछ संस्थान एजुकेशन की क्वालिटी और इंडस्ट्री/कंपनियों के साथ किए गए टाई-अप की बदौलत बेहतर जॉब दिलाने में मददगार होते हैं, लेकिन खुद को एक अच्छी नौकरी के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी अंतत: आपकी ही है। अपनी रुचि के क्षेत्र में स्किल डेवलप और अपडेट करना क्यों जरूरी है, बता रहे हैं हम…

प्रखर ने बड़े उत्साह के साथ शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज में यह सोचकर अपनी रुचि के ब्रांच आइटी में एडमिशन लिया था कि वहां से पढ़ाई पूरी कर निकलते ही उसे एक अच्छी जॉब मिल जाएगी। इसी उत्साह में चार साल कब कट गए, पता ही नहीं चला। कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट का उचित इंतजाम न होने के बावजूद प्रखर को यह लगता था कि पासआउट होने के बाद उसे जॉब तो मिल ही जाएगी। लेकिन एक साल यूं ही निकल गए और कोई जॉब नहीं मिली। उधर, कॉलेज द्वारा बीटेक की डिग्री (B.Tech Degree) भी तब तक नहीं मिल पाई। इन सब स्थितियों को देखते हुए प्रखर का उत्साह थोड़ा कम होने लगा।

 

नौकरी न मिलती देख उसके एक परिचित ने मार्केट की जरूरत के मुताबिक शॉर्ट-टर्म कोर्स करने की सलाह देते हुए उसका एडमिशन वेबसाइट डिजाइनिंग-प्रोग्रामिंग-डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Website Designing-Programming-Digital Marketing Course) में करा दिया। बुनियादी जानकारी होने और रुचि का क्षेत्र होने के कारण उसने जल्द ही सारी तकनीक सीख ली।

Best Career Tips : कोई भी कोर्स करने से पहले खुद करें पहल

मार्केट से सीधे जुड़े इस कोर्स के आधार पर उसे एक कंपनी में नौकरी तो मिल गई, लेकिन बहुत कम सैलरी पर। हां, काम के दौरान मिले प्रोजेक्ट वर्क से उसे प्रैक्टिकली सीखने-समझने और खुद को अपडेट करने का मौका मिला। स्पीड और एकुरेसी से कुछ महीने काम करने के बाद उसे एक दूसरी कंपनी में लगभग दोगुनी सैलरी पर जॉब मिल गई। वहां भी उसने काम को एंज्वॉय किया। कुछ साल के अनुभव के बाद उसे एक एमएनसी आइटी कंपनी में अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल गई।

स्किल बिना डिग्री बेमानी (Best Career Tips 2024)

यह कहानी अकेले प्रखर की ही नहीं है। पिछले कुछ सालों में टेक्निकल-प्रोफेशनल संस्थानों की बाढ़ तो आ गई है, लेकिन करिकुलम एडवांस न होने और इंडस्ट्री के साथ समुचित तालमेल न होने के कारण इनमें से ज्यादातर सिर्फ शिक्षा की दुकानें बनकर रह गए हैं। इसका खामियाजा स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ रहा है। उनके कीमती कई साल एक डिग्री लेने में निकल जाते हैं, जिसका मार्केट में कोई मूल्य नहीं होता।

हुनरमंद हाथ (Best Career Tips 2024)

सबसे बड़ी विडंबना यह है कि टैलेंटेड युवाओं का देश (Country of talented youth) होने के बावजूद हमारी इंडस्ट्री को पर्याप्त मात्रा में हुनरमंद हाथ नहीं मिल पा रहे। अधिकतर शिक्षा संस्थान सिर्फ अपनी कमाई से मतलब रखना चाहते हैं। एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को लुभाने के लिए तो वे हर तरह के हथकंडे अपनाते हैं, पर जब उनका कोर्स पूरा होने वाला होता है तो वे यह भूल जाते हैं कि उन्हें एक अच्छी नौकरी (Good Job) भी दिलानी है।

नारों से नहीं मिलती नौकरी (Best Career Tips 2024)

सरकार ने स्किल डेवलपमेंट (Skill Development) के नाम पर अच्छा-खासा विभाग बना दिया है। इसके लिए करोड़ों के बजट का भी प्रावधान है। लगातार बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं कि अब हमारे युवा सही मायने में हुनरमंद बनकर देश की ताकत बन सकेंगे, लेकिन क्या वास्तव में ऐसा हो रहा है? क्या सरकार ने जमीनी स्तर पर कभी यह जानने-समझने की कोशिश की है कि उसने जो योजना बनाई है, उसका पूरा-पूरा लाभ हमारे जरूरतमंद युवाओं को मिल भी रहा है या नहीं?

सरकारी योजनाओं का लाभ (Best Career Tips 2024)

अगर नहीं, तो इसका कारण क्या है? वे कौन लोग हैं, जो योजनाओं का लाभ युवाओं तक नहीं पहुंचने दे रहे? कहीं स्किल डेवलप करने की योजना भी तो भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ रही है? जिन स्टूडेंट्स-युवाओं को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ (Youth get full benefit of government schemes) मिल रहा है, वे खुशकिस्मत हैं। लेकिन क्या ऐसा नहीं हो सकता कि योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे?

Best Career Tips: Before doing any course, take initiative yourself

स्किल के बिना काम नहीं (Best Career Tips 2024)

आज के समय में बेहतर नौकरी पाने और अपनी पहचान बनाने के लिए स्किल तो सीखनी ही है। पर कैसे? अगर सरकारी केंद्र और कॉलेजों-विश्वविद्यालयों की तरफ से यह सुविधा नहीं मिल पाती, तो क्या आप खुद को हालात पर छोड़ देंगे? कतई नहीं। आप चाहें, तो अपनी पहल पर भी इस दिशा में कदम आगे बढ़ा सकते हैं। वह भी कोर्स-पढ़ाई के साथ-साथ। हां, यह जरूर है कि आपको इस तरह का काम पार्टटाइम में सुबह या शाम के वक्त या छुट्टियों में करना होगा।

10 Tips for Examination : जानें, परीक्षा के Fear को Easily कैसे दूर करें

उत्साह से बढ़ाएं कदम (Best Career Tips 2024)

इसके लिए सबसे पहले तो आप अपनी रुचि की पहचान करें। हो सकता है कि आप जो कोर्स कर रहे हों, यह उससे ही जुड़ा हो। इसके बाद दूर किसी और शहर जाने की जरूरत नहीं। अपने आस-पास अपनी रुचि से जुड़ी इंडस्ट्री, वर्कशॉप, सर्विस सेंटर या किसी कंपनी का पता लगाएं। फिर वहां जाएं। अनुरोध के साथ संबंधित क्षेत्र/विभाग के प्रमुख से मिलने का समय लें।

उन्हें बताएं कि आप इस समय इस कोर्स की पढ़ाई (course study) कर रहे हैं और व्यावहारिक तकनीकी जानकारी सीखने के लिए उनकी मदद चाहते हैं। बदले में आपको कुछ नहीं चाहिए। बस, सीखने का मौका दे दें। अगर आपको वहां सीखने का अवसर मिल जाता है, तो अच्छी बात है, अन्यथा दूसरी कंपनी में प्रयास करें। हां, हताश होकर प्रयास करना तब तक न छोड़ें, जब तक कि आपको मौका न मिल जाए।

Child Education Tips : खेल-खेल में पढ़ाई कराने के 11 Best तरीके

मौके का उठाएं फायदा (Best Career Tips 2024)

याद रखें, यह स्किल ट्रेनिंग आपकी पढ़ाई/कोर्स से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है, इसलिए इसे हल्के में बिल्कुल भी न लें। इस मौके का फायदा उठाते हुए आप पूरी लगन और मेहनत से तकनीकी बारीकियां सीखें। सिखाने वाले की किसी भी बात या डांट का बुरा माने बिना उसके निदेर्शानुसार हर छोटा-बड़ा काम करने के लिए तत्पर रहें। उसके सामने आलस न दिखाएं, अन्यथा वह आपको सिखाने में रुचि नहीं लेंगे। कोशिश करें कि धीरे-धीरे वहां का सारा काम सीख लें। हड़बड़ी न दिखाएं।

Join Us on Whats-app | Like Facebook Page

R. Singh

Name: Rina Singh Gender: Female Years Of Experience: 5 Years Field Of Expertise: Politics, Culture, Rural Issues, Current Affairs, Health, ETC Qualification: Diploma In Journalism

Related Articles

Back to top button