Best Business Ideas : लाभप्रद 13 उद्योग-धंधे के बारें में जानें
Best Business Ideas: Learn about 13 profitable industries

Best Business Ideas in Hindi : यदि आप बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके बिजनेस के लिए पैसा कभी भी रुकावट नहीं हो सकता है। आपको छोटे बिजनेस से कोई Big बिजनेस की शुरुआत करनी होगी। इस लेख में आपके साथ 13 छोटे-मोटे बिजनेस के तरीके बताने वाले हैं। वो छोटे-मोटे बिजनेस जिनको करके पैसा कमा सकते हैं। जब आप छोटे बिजनेस को करके पैसे कमा लेते हैं तो उसके बाद आप बड़ा बिजनेस कर सकते हैं। तो आईये चलईये जानते है उन बिजनेस (Business Ideas in Hindi) के बारें में…
हेल्थ क्लब का बिजनेस (Health Club Small Business Ideas)
आज के समय में लोग स्वास्थ्य के प्रति बहुत सचेत हो गए हैं। फलस्वरूप हेल्थ क्लब or हेल्थ सेंटर का बिज़नस उस वजह से फायदे की ओर जा रहा है। हेल्थ क्लब (Health Club) में आप योगा, व्यायाम कराटे आदि की शिक्षा को प्रदान कर सकते हैं। यदि आपको योगा, व्यायाम कराटे इन चीजों का ज्ञान नहीं है तो आप इसके लिए प्रोफेशनल की मदद ले करके हेल्थ क्लब का बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
फास्ट फूड बिजनेस (Fast Food Business Ideas)
भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला फास्ट फूड बिजनेस है। भारतीय महानगरों में रहने वाली आधा से ज्यादा जनता अपना सुबह का नाश्ता फास्ट फूड कॉर्नर पर ही करते हैं। शहरों की जिंदगी बहुत ही फास्ट होती है समय की कमी के कारण भी लोगों को नाश्ता फास्ट फूड कॉर्नर पर ही करना पड़ता है। यदि आप इस बिजनेस को करते हैं तो निश्चित रूप से आप इसमें सफल हो सकते हैं।
कहां पर खोलें फास्ट फूड कॉर्नर
फास्ट फूड कॉर्नर कहां पर खोलना है इसका आपको ध्यान रखना है। आपको फास्ट फूड कॉर्नर ऐसी जगह पर खोलना है जहाँ पर लोगो का आना जाना ज़्यदा रहता हो। मोमो चोमिन ने फ़ास्ट फ़ूड में अपनी अहम जगह बना ली है। आप भी इसी तरह से फ़ास्ट फ़ूड के लिए डिश सकते है। आप 25-35 हज़ार में फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस (Fast Food Busines) को आराम से शुरू कर सकते है।
फोटोस्टेट की शॉप का बिजनेस (Photostat Shop Business Ideas)
फोटोस्टेट की शॉप का बिजनेस प्लान (Photostat Shop Business Plan) बहुत ही फायदेमंद होता है। जो सबसे जरूरी चीज फोटोस्टेट की शॉप के लिए होती है वह आपकी शॉप की लोकेशन गवर्नमेंट ऑफिस के पास या फिर किसी स्कूल या कॉलेज के पास होनी चाहिए है। जहां पर फोटोस्टेट का काम ज्यादा होता है। फोटोस्टेट की शॉप का बिजनेस कम पैसे से (Business with Less Money) शुरू कर सकते है।
जनरल स्टोर का बिजनेस (General Store Business Ideas)
गांव शहर और महानगर सभी जगह पर जनरल स्टोर का बिजनेस चल सकता है। आपको जनरल स्टोर के लिए एक दुकान की जरूरत होगी। और आपको अपने जनरल स्टोर पर प्रतिदिन उपयोग में होने वाली चीजें रखनी है। उदाहरण के लिए दाल चावल साबुन दूध कोलगेट इत्यादि। इन्हें लोग ऑनलाइन आर्डर नहीं करते हैं। बल्कि जनरल स्टोर में जाकर खरीदते हैं जनरल स्टोर का बिजनेस 40 से 4 के बीच में शुरू कर सकते हैं। यह एक Profitable Business ideas है।
टूर एंड ट्रेवल्स का बिजनेस (Home Business Ideas)
यदि आप दुसरो को नई-नई जगह दिखना चाहते है तो टूर एंड ट्रेवल का बिजनेस बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। टूर एंड ट्रेवल का बिजनेस आप अकेले या फिर टीम के साथ मिल कर भी कर सकते है। यदि आप टूर ट्रेवल (Tour and travels business) का काम घर से भी कर सकते है। टूर ट्रेवल के बिज़नेस के लिए आप एक वेबसाइट, लेपटॉप , इंटरनेट होना चाहिए है।
फलों और सब्जियों का बिजनेस (Fruit and Vegetable Business Ideas)
आप 20,000/- में फलों और सब्जियों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। ताजी सब्जी और फलों की मांग हमेशा बाजार में बनी रहती है। इसके लिए आपको सबसे पहले एक दुकान की जरूरत होगी। फलों और सब्जियों को खरीदने के लिए आप सब्जी मंडियों की मदद ले सकते हैं। फलों और सब्जियों को खरीद कर उसे आप अपनी दुकान में बेच सकते हैं। जिससे आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
Animated Dress : देखें ‘जादुई ड्रेस’ जो पलक झपकते बदल देती है रंग-डिजाइन
कपड़ों की दुकान का बिजनेस (Clothing Store Business Ideas)
कारोबार कभी भी खत्म नहीं होने वाला बिजनेस है। इसलिए कपड़ों का बिजनेस एक सफल बिजनेस है। यूं कहें यह एक सदाबहार बिजनेस है। समय के अनुसार फैशन बदलता रहता है। गर्मियों के लिए अलग कपड़ो होती है। और सर्दियों के लिए अलग कपड़ो की। वैसे ही शादी, मेले आदि के समय कपड़ो की मांग बनी रहती है। आपको 1 लाख से 3 लाख तक की कपड़ों के बिज़नेस के लिए जरूरत होगी। जिससे आप बिज़नेस को अच्छे से कर सकते है।
कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर (Computer Training Institutes Business Ideas)
आज के समय में दुनिया डिजिटल होती जा रही है। इसी वजह से कंप्यूटर को सीखने वालों की संख्या मे इज़ाफ़ा हो रहा है। कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का बिजनेस एक सफल बिजनेस है। कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के बिजनेस में आपके पास जो भी ग्राहक होंगे बह कंप्यूटर को सिखने वाले होंगे। कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर को बनाने के लिए आपको कुछ कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी। आप अपने बजट के हिसाब से तय कर सकते हैं कि आपको अपने कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर पर कितने कंप्यूटर रखने हैं। उसके बाद आपको कंप्यूटर टीचर की आवश्यकता होगी। जो कंप्यूटर की शिक्षा छात्रों को देंगे।
अचार का बिज़नेस (Pickle Business Ideas)
सुबह का नाश्ता हो और नाश्ते में पराठे 24 तो अचार का होना आवश्यक है। क्योंकि बिना अचार के परांठे बड़े कम लोग खाते हैं। बहुत से लोग कुटीर उद्योग में अचार के बिजनेस को ही चुनते हैं। अचार के बिजनेस में घाटा होने का बहुत कम चांस होते हैं। यदि आप भी अचार का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं। अचार बिजनेस को करने के लिए आपको बहुत ही कम पूंजी की आवश्यकता पड़ती है।
Best Fashion Tips : यूनिसेक्स का प्रचलन
मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस (Mobile Business Ideas)
आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल होते हैं। मोबाइल एक इलेक्ट्रॉनिक चीज है जिसमें कभी भी कोई भी खराबी आ सकती है। मोबाइल की खराबी को ठीक करना आप अपना बिजनेस बना सकते हैं। और यह बिजनेस मार्केट में बहुत ही मांग पर है। और आने वाले समय में भी मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस मांग पर ही रहेगा। मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस के साथ-साथ मोबाइल संबंधित अन्य चीजों को भी अपने बिजनेस में ऐड कर सकते हैं।
चिकन शॉप बिजनेस ( Chicken Shop Business Ideas)
भारत में जितने लोग शाकाहारी है उतने ही लोग मांसाहारी है। आप मांसाहारी लोगों को टारगेट करके अपना बिजनेस कर सकते हैं। भारत में चिकन बिज़नेस आईडिया एक सफल बिजनेस आईडिया है। आपको इस बिजनेस को करने के लिए के बड़ी पूंजी की आवश्यकता नहीं है। चिकन शॉप बिजनेस को आप 20 से 25000 रुपए खर्च करके अपना बिजनेस कर सकते हैं।
मिठाइयों की दुकान (Sweet Shop Business Ideas)
यदि आप मीठा खिलाने और खाने के शौकीन हैं तो मिठाइयों की शॉप का बिजनेस आपके लिए बिल्कुल सही है। मिठाइयों की दुकान में 12 महीने का काम होता है। परंतु शादी विवाह दिवाली इत्यादि पर मिठाइयों के अधिक मांग होती है। आप इन चीजों का फायदा उठाकर अपने बिजनेस में लाभ उठा सकते हैं। मिठाइयों की दुकान आपकी मुख्य बाजार में होनी चाहिए है। आप मिठाइयों के साथ अन्य चीजों को भी अपनी दुकानों पर रख सकते हैं। जैसे दूध पनीर बिस्किट इत्यादि मिठाइयों की दुकान को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम एक लाख की पूंजी होनी चाहिए है।
Dhanteras : धन बरसे! सबका मन हरषे!
गिफ्ट शॉप बिजनेस (Gift Shop Business Ideas)
आज के समय में उपहार लेना या देना बहुत ट्रेंड कर रहा है। खास करके त्योहारों के मौसम में इसका प्रचनल काफी विख्यात है।आप इस बिजनेस को करके लाभ कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी बड़े डीलर से कांटेक्ट करना पड़ेगा। जो आपके लिए गिफ्ट आइटम प्रोवाइड कराए। आपके पास कम से कम 50000 की पूंजी गिफ्ट आइटम का बिजनेस शुरू करने के लिए होनी चाहिए है। यदि आप एक बार बिजनेस को ओपन करते हैं तो निश्चित तौर पर आप उस पर सफल हो सकते हैं।